Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नेपियर में लगातार बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के तीसरा टी20 मैच को बीच में ही खत्म कर दिया गया. भारतीय टीम पार स्कोर के बारबार थी इसलिए DLS Method के अनुसार यह मैच टाई हुआ. इस तरह ये तीन मैचों की सीरीज 1-0 से भारत के नाम हो गई है. भारत ने अपनी पारी में 9 ओवर खेलकर 75 रन बनाए थे. जिसमें हार्दिक पांड्या 30 रन और दीपक हुडा 9 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 9 ओवर कर 4 विकेट गिर चुके थे, जिसके बाद मैच शुरु नहीं किया जा सका.
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. एक समय फिलिप्स और कॉनवे ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे टीम का स्कोर 200 के पार चला जाएगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने खासकर सिराज के साथ अर्शदीप ने कहर बरपाया और कीवी टीम को 160 रन पर रोक कर दिया. सिराज और अर्शदीप के के खाते में 4-4 विकेट आए तो वहीं हर्षल पटेल ने 1 विकेट निकाला. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉनवे ने 59 और फिलिप्स ने 54 रन की पारी खेली. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन
नई दिल्ली: टी 20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के चयन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा कदम उठाते हुए मेन्स सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया है और नई कमेटी के गठन के लिए आवेदन जारी कर दिया है. 28 नवंबर आवेदन करने का आखिरी दिन होगा. बीसीसीआई ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर नई सिलेक्शन कमेटी के चयन के लिए कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए और किन बिंदुओं पर सिलेक्शन कमेटी गौर करेगी, इसे लेकर भी स्थिति स्पष्ट की है.
इसी प्रेस रिलीज (BCCI Press Release) के जरिए ये साफ होता दिख रहा है कि अब बीसीसीआई तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तानों को अप्वाइंट करने पर विचार कर रही है.(Appoint Captain for the team in each format) अगर ऐसा होता है और टीम इंडिया में आगे आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान देखने को मिलेंगे. वहीं ऐसा पहली बार होगा कि भारत की टेस्ट, वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी अलग अलग कप्तानों के हाथ में होगी. क्योंकि भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि भारत के तीनों फॉर्मेट में रेगुलर कप्तान अलग अलग रहे हों.
सीनियर सिलेक्शन कमेटी के गठन के लिए बीसीसीआई की प्रेस रीलीज़ में दर्शाए गए मुख्य बिंदु
India vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप में एक प्रभावशाली अभियान के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के पेस अटैक का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अपने पहले विदेशी दौरे में टीम के तेज गेंदबाजी यूनिट का नेतृत्व करते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टी 20आई रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करने की उम्मीद करेंगे.
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. भुवनेश्वर कुमार को टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए केवल चार और विकेट लेने की जरूरत है. 32 वर्षीय पेसर ने 2022 में टीम इंडिया (Team India) के लिए 36 विकेट हासिल किए.
अगर भुवनेश्वर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टी20 सीरीज (IND vs NZ Series) में चार विकेट लेते हैं, तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएंगे.
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इस स्टार पेसर के नाम कुल 89 विकेट हैं. भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए 85 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 32 वर्षीय ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना टी20 डेब्यू किया था.
पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया शुक्रवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में सीरीज के पहले टी20 (NZ vs IND) में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरथ कमल को देश के सर्वोच्च खेल अवार्ड मेजर ध्यान चंद खेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. हालिया सालों तक यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम के नाम पर था, जिसे सरकार ने महान दिग्गज खिलाड़ी ध्यान चंद का नाम दे दिया था. शरथ कमल देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार को नवंबर 30 को राष्ट्रपति भवन में ग्रहण करेंगे. जहां शरथ कमल को खेलरत्न अवार्ड मिलेगा, तो समारोह में अर्जुन अवार्ड विजेता खिलाड़ियों को भी मेडल से नवाजा जाएगा.
चालीस साल के शरथ कमल भारतीय टेबल टेनिस में एक बड़ा नाम हैं और पिछले कई सालों में उन्होंने इस खेल में भारत का नाम रोशन दिया है. इसी साल राष्ट्रकुल खेलों में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था. वहीं, इस साल अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए ज्यादातर खिलाड़ियों ने देश के लिए कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन किया था. चलिए आप जान लीजिए कि अवार्ड पाने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं.
1. अचंत शरत कमल 2. सीमा पुनिया 3. एल्धोस पॉल 4. अविनाश मुकुंद 5. लक्ष्य सेन 6. प्रनॉय एस 7. अमित 8. निकहत जरीन 9. भक्ति प्रदीप कुलकर्णी 10. आर. प्रग्गननंधा 11. सुशीला देवी 12. साक्षी कुमारी 13. नयन मोनी सैकिया 14. सागर कालिदास ओवहल्कर 15. एलावेनिवैलारिवन 1. अचंत शरत कमल 2. सीमा पुनिया 3. एल्धोस पॉल 4. अविनाश मुकुंद 5. लक्ष्य सेन 6. प्रनॉय एस 7. अमित 8. निकहत जरीन 9. भक्ति प्रदीप कुलकर्णी 10. आर. प्रग्गननंधा 11. सुशीला देवी 12. साक्षी कुमारी 13. नयन मोनी सैकिया 14. सागर कालिदास ओवहल्कर 15. एलावेनिवैलारिवन 16. दीप ग्रेस इक्का 17. ओमप्रकास मिथरवाल 18. श्रीजा अकुला 19. विकास ठाकुर 20. अंशु 21. सरिता 22. प्रवीन 23. मानसी गिरिशचंद्रा जोशी 24. तरुण ढिल्लन 25. स्वप्निल संजय पाटिल 26. जर्निल अनिका