Monday, 14 July 2025

All Categories

2848::/cck::

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने 125 पदों पर इंजीनियर, ऑफिसर, मैनेजर एवं अन्य के लिए वैकेंसी निकाली है.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर . छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने 125 पदों पर इंजीनियर, ऑफिसर, मैनेजर एवं अन्य के लिए वैकेंसी निकाली है. सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता – एमबीबीएस डिग्री + सर्टिफिकेट (इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी) + डिप्लोमा (एएफआईएच) / सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा / बी.ई. / बी.टेक. / बी.एससी. (इंजीनियरिंग) / एएमआईई (सिविल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) / एम.एससी. (केमिस्ट्री) / एम.ए. (सोशियोलॉजी / सोशल साइंस) / एमएसडब्ल्यू / एमबीए (ह्यूमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट / पर्सनेल मैनेजमेंट) / एमसीए / सीए अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
 
रिक्त पदों की संख्या – 125 पद
 
रिक्त पदों का नाम –

1. असिस्टेंट इंजीनियर – ट्रेनी – सिविल (Assistant Engineer – AE – Trainee – Civil)

2. एकाउंट्स ऑफिसर / असिस्टेंट मैनेजर – एफएंडए – ट्रेनी (Accounts Officer / Assistant Manager – AO / AM – F&A – Trainee)

3. एडीओ / असिस्टेंट मैनेजर – एचआर – ट्रेनी (AdO / Assistant Manager – AdO / AM – HR – Trainee)

4. मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)

5. वेलफेयर ऑफिसर – ट्रेनी (Welfare Officer – Trainee)

6. प्रोग्रामर – ट्रेनी (Programmer – Trainee)

7. जूनियर इंजीनियर – ट्रेनी – सिविल (Junior Engineer – JE – Trainee – Civil)

8. शिफ्ट केमिस्ट – ट्रेनी (Shift Chemist – Trainee)

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि – 22-07-2018
 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि  08-08-2018

आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि  10-08-2018
 
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-01-2018 के अनुसार इस प्रकार होनी चाहिए –
 
पोस्ट 1-6,8 – 21-30 (Male & Female of Non-CG Candidates) / 35 (For Unreserved Category Male of CG) / 40 (For Unreserved Category Female/Male & Female of SC/ST/OBC of CG/PwD) साल की उम्र के बीच
पोस्ट 7 – 19-35 (For Unreserved Category Male of CG) / 40 (For Unreserved Category Female/Male & Female of SC/ST/OBC of CG/PwD) साल की उम्र के बीच
 
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
 
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
 
पोस्ट 1-6,8 – 56,100 (ट्रेनिंग के समय) / 56,100-1,44,300 (ट्रेनिंग के बाद) /- रुपये

पोस्ट 7 – 35,400 (ट्रेनिंग के समय) / 35,400-1,12,400 (ट्रेनिंग के बाद) /- रुपये
 
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस इस प्रकार है –
 
पोस्ट 1-6,8 – 1,500 (For Unreserved Category/OBC) / 1,200 (SC/ST) / निःशुल्क (For Departmental Candidates /- रुपये
 
पोस्ट 7 – 1,000 (For Unreserved Category/OBC) / 700 (SC/ST) / निःशुल्क (For Departmental Candidates) /- रुपये
 
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |
::/fulltext::

2550::/cck::

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में निकली है भर्तियां, तीन दिन शेष....

 

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर . CGSRLM (छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) ने ऑफिसर, मैनेजर, कोऑर्डिनेटर, एग्जीक्यूटिव एवं एकाउंटेंट सहित  पदों के लिए भर्तियां निकली है. आवेदक 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते है. प्रकाशित किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें |

शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री (कॉमर्स) + डिप्लोमा / सर्टिफिकेट (टैली / एम.एस.ऑफिस) / मास्टर डिग्री + 6 माह-15 साल का एक्सपीरियंस अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें |
 
रिक्त पदों की संख्या – 54 पद
 
रिक्त पदों का नाम –

1. चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer)
2. स्टेट प्रोग्राम मैनेजर – ह्यूमन रिसोर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन (State Programme Manager – Human Resource & Administration)
3. स्टेट प्रोग्राम मैनेजर – सोशल मोबिलाइजेशन एंड इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग (State Programme Manager – Social Mobilization & Institution Building)
4. स्टेट प्रोग्राम मैनेजर – स्किल्स (State Programme Manager – Skills)
5. प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager)
6. प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव – लाइवलीहुड्स / फाइनेंसियल इन्क्लूज़न (Programme Executive – Livelihoods / Financial Inclusion)
7. ट्रेनिंग कम लॉजिस्टिक को-ऑर्डिनेटर (Training Cum Logistic Co-ordinator)
8. एकाउंट्स एग्जीक्यूटिव (Accounts Executive)
9. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर – फाइनेंस मैनेजमेंट (District Programme Manager – Finance Management)
10. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर – फाइनेंसियल इन्क्लूज़न (District Programme Manager – Financial Inclusion)
11. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर – लाइवलीहुड्स (District Programme Manager – Livelihoods)
12. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर – सोशल मोबिलाइजेशन एंड इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग (District Programme Manager – Social Mobilization & Institution Building)
13. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर – जॉब्स (District Programme Manager – Jobs)
14. ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (Block Project Manager)
15. एकाउंटेंट (Accountant)
 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय  15-07-2018 को शाम 05:00 PM तक
 
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-06-2018 के अनुसार 55 (पोस्ट – 1-6,9-13) वर्ष से अधिक नहीं / 21-35 (पोस्ट – 7,8,14,15) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए | कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये |
 
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू / स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
 
सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार प्रतिमाह वेतनमान इस प्रकार है –
 
पोस्ट 1 – 1,10,000 /- रुपये
पोस्ट 2,3 – 66,000-88,000 /- रुपये
पोस्ट 4,5 – 80,000 /- रुपये
पोस्ट 6 – 44,000 /- रुपये
पोस्ट 7 – 20,000-30,000 /- रुपये
पोस्ट 8 – 20,000 /- रुपये
पोस्ट 9-13 – 44,000 /- रुपये
पोस्ट 14 – 33,000 /- रुपये
पोस्ट 15 – 16,445 /- रुपये
 
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें |
 
नोट – CGSRLM Chhattisgarh Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारियों के लिए आप पब्लिश्ड नोटिफिकेशन देख सकते है कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों को शेयर करें एवं उनकी हेल्प करें एवं दैनिक रोजगार के लिए यहाँ क्लिक करें 
 
::/fulltext::

2336::/cck::

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए ये मौका अच्छा है.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर 6 जुलाई 2018. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग लिमिटेड ने परिचारक लाइन के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये नियुक्ति 1600 पदों पर होनी हैं. चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य के अलग-अगल क्षेत्रों में होगी. इन पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए ये मौका अच्छा है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

पद का नाम
परिचारक लाइन

 

कुल पदों की संख्या 
1600

उम्री सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.

शैक्षणिक योग्यता – अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्था से 10वीं पास और आईटीआई की सर्टिफिकेट होना चाहिेए।

आयु सीमा – अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष हो।

चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थी का चयन मेरिट लिस्ट के आधार से किया जाएगा।

राष्ट्रीयता – इंडियन

आवेदन फीस – जनरल और ओबीसी वर्ग के आभ्यार्थियों को 150 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के आभ्यार्थियों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा।

नियुक्ति स्थान – छत्तीसगढ़

CSPHCL भर्ती के लिए आवेदन इस तरह से करें 

  • योग्य अभ्यार्थी CSPHCL भर्ती 2018 के लिए वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
::/fulltext::
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total893390

Visitor Info

  • IP: 216.73.217.4
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-07-14