Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटिंग 12 मई को.
बेंगलुरु
कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार का बिगुल गुरुवार शाम पांच बजे थम गया। कर्नाटक विधानसभा की 223 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव रद्द हुआ है। वहीं, मतगणना 15 मई को होगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जीत के लिए पूरा दमखम लगा दिया और एक-दूसरे के वोट बैंक को साधने की कोशिश की। बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने धुआंधार रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। दोनों पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। हालांकि ऑपिनियन पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं।
बता दें कि कर्नाटक असेंबली में 224 सीटें हैं। इस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार है और वह अपने इस आखिरी बड़े राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहेगी। उधर, बीजेपी मोदी मैजिक के सहारे सत्ता हथियाने की कोशिश में जुटी है। हाल ही में पूर्वोत्तर में विजय पताका लहरानेवाली बीजेपी के लिए भी यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है। यही वजह है कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभाएं शुरू कर दी थीं। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया।
कर्नाटक में सीटों का गणित
कुल 224 सीटों में से सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 113 सीटों का है। वर्तमान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के पास 122 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 43 और जेडीएस के पास 37 सीटें हैं। कर्नाटक असेंबली का कार्यकाल मई 2018 में समाप्त हो रहा है।
पढ़ें- 'कर्नाटक में अंडरकरंट, हमें मिलेगा बहुमत'
56 हजार पोलिंग स्टेशन, 4.96 करोड़ वोटर
कर्नाटक में 4 करोड़ 96 लाख वोटर हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य में 97 फीसदी फोटो पहचान पत्र जारी किए हैं। चुनाव में 56 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए मतदान का विशेष इंतजाम है। सभी पोलिंग स्टेशनों पर EVM के साथ VVPAT का भी इस्तेमाल होगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अंतिन दिन जमकर चले जुबानी तीर
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सबसे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के SC/ST/OBC और स्लम कार्यकर्ताओं के साथ नमो ऐप के जरिए संवाद के दौरान कांग्रेस पर हमला बोला। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन कर मोदी के हमले का जवाब दिया। साथ ही हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर हमला बोला।
राहुल के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राहुल के साथ-साथ सूबे की सिद्धारमैया सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने दावा किया कि बीजेपी अकेले दम पर 130 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी। शाह ने यह भी दोहराया कि सिद्धारमैया दोनों सीट चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव हार जाएंगे।
रजनीकांत: नई राजनीतिक पार्टी, वेट एंड सी...
::/introtext::सुपरस्टार रजनीकांत ने बुधवार को अपनी राजनीतिक पार्टी के लॉन्च में देरी की बात कही. अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि उनकी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत में और देरी हो सकती है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वो जब भी अपना राजनीतिक दल बनाएंगे, वो तमिलनाडु और इसके लोगों के लिए ‘अच्छा समय’ लेकर आएगा.
कई साल की अटकलों के बाद रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में घोषणा की थी कि वह राजनीति में उतरेंगे और उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों से अगला आम चुनाव लड़ेगी. उन्होंने एक कार्यक्रम में बुधवार को कहा कि पार्टी के लॉन्च की तारीख अभी नहीं आई है. यह समय भी आएगा और जब वह पार्टी बनाएंगे तो ईश्वर की कृपा से तमिलनाडु तथा इसकी जनता के लिए अच्छा समय आएगा. रजनीकांत ने कहा वो आध्यात्मिक राजनीति के रास्ते पर चलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी से रजनीकांत की दोस्ती को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो बीजेपी के गठबंधन में अपनी पार्टी की शुरुआत करेंगे.
बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने में अब सिर्फ 5 दिन बचे हैं. वहां सियासी पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है. कर्नाटक के रण को जीतने के लिए भारतीय जतना पार्टी से लेकर कांग्रेस तक ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. कर्नाटक की जनता को लुभाने के लिए दोनों तरफ से ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. रैलियों में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इन सबके बीच वहां एक अप्रत्याशित घटना भी देखने को मिली.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कर्नाटक में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा को मानहानि का नोटिस भेजा है. सिद्धारमैया ने कानूनी नोटिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र से चुनावी भाषणों के दौरान कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगने की मांग की है.
सिद्धारमैया द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार, 'चुनावी भाषणों के दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों के लिए बिना किसी शर्त के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई है. नोटिस में बीजेपी के चुनावी विज्ञापनों का हवाला दिया गया है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर तंज कसते हुए कहा था कि यहां सिद्धारमैया नहीं बल्कि सिद्धा रुपैया सरकार है. इसके अलावा उन्होंने '10 फीसदी सरकार' करार दिया था. कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी.
कर्नाटक : विधानसभा चुनावों में इस बार कुल 2,654 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 645 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.....
::/introtext::बेंगलुरू: कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार कुल 2,654 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार इनमें से 883 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 645 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दो निगरानी समूहों ने उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी है. कर्नाटक इलेक्शन वॉच और दिल्ली स्थित लोकतांत्रिक सुधारों के संघ (एडीआर) के एक शोध के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव में इस बार "883 (35 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 7.54 करोड़ रुपये है. वहीं, 645 उम्मीदवारों में से 254 पर गंभीर आपराधिक मामले और 391 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय दलों से जुड़े 95 उम्मीदवारों की जानकारियों का विश्लेषण नहीं हो पाया, क्योंकि उनके हलफनामे सही तरह से स्कैन नहीं थे या चुनाव समिति और दक्षिणी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइटों पर अधूरे थे. चुनाव लड़ रहे भाजपा के सभी 223 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण हो गया है. भाजपा के 223 में से 208 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है, जो चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों में सर्वाधिक है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 220 में से 207 उम्मीदवार, जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के 199 उम्मीदवार और 1,090 में से 199 निर्दलीय उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है.
इसी तरह, भाजपा के उम्मीदवारों पर ही अपराध के सर्वाधिक मामले दर्ज हैं. कुल 223 उम्मीदवारों में से 83 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 58 के खिलाफ हत्या सहित गंभीर मामले दर्ज हैं. इसी तरह सत्तारूढ़ कांग्रेस के 220 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिसमें से 59 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 32 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेडी-एस के 199 उम्मीदवारों में से 41 पर आपराधिक मामले हैं जबकि 29 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुल 1,090 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 108 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 70 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.