Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखकर पीएम मोदी की शिकायत की है. पत्र में मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की भाषा को लेकर शिकायत की है. उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि वह पीएम मोदी की ओर से 'बेबुनियाद', 'धमकी भरी' और 'डराने वाली' भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ न करने के लिए कहें. यह प्रधानमंत्री पद के लिए शोभा नहीं देता है.
गौरतलब है कि इससे पहले मनमोहन सिंह ने कर्नाटक चुनाव में भी भाषा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि पीएम जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वैसा आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है, जैसा मोदी दिन-रात करते हैं. यह प्रधानमंत्री के लिए शोभा नहीं देता कि वह इतना नीचे गिर जाएं और यह पूरे देश के लिए भी अच्छा नहीं है 'पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से लिखी इस चिट्ठी पर बीजेपी की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तल्खी चरम पर पहुंच गई थी और दोनों ही ओर से बयान दिये जा रहे थे.
कर्नाटक के कुल 224 सीटों में से 222 सीटों पर मतदान जारी है. इस बार कर्नाटक चुनाव को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं. चुनाव में उतरे प्रत्याशी ग्रह-नक्षत्रों और शुभ मुहूर्त के हिसाब से बूथ पर वोट डालने पहुंच रहे हैं, तो कहीं जेडीएस नेता की पत्नी ने 'वास्तुदोष' के मद्देनज़र ईवीएम की पोजिशन ही बदलने की नसीहत दे दी. उधर, कई नेता वोट डालने से पहले मंदिरों और मठों में दर्शन-पूजन भी कर रहे हैं. कहीं-कहीं तो मतदान से पहले गौपूजा भी करवाई जा रही है.
कर्नाटक चुनाव को लेकर अब तक हुई ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें...
>>कर्नाटक के 222 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. इनमें से 36 सीटें अनुसूचित जाति (SC) और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं. चुनाव में कुल 2600 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें से कुल 2400 पुरुष उम्मीदवार और बाकी 200 महिलाएं हैं.
>>सुबह वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही कई बूथों से ईवीएस के खराब होने, बिजली गुल होने से मतदान रोके जाने की खबरें आईं. कई बूथों पर बिजली गुल होने की स्थिति में मोमबत्ती की रोशनी में मतदान कराया गया. वहीं, बेंगलुरु के मेदवापुरा में मतदाताओं को मच्छरों से बचाने के लिए मच्छर भगाने की अगरबत्ती का इंतजाम भी किया गया है.
>>बादामी से सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी कैंडिडेट श्रीरामुलू ने वोट डालने से पहले बाकायदा गौपूजा की. उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा भी रखवाई थी.
>>सिद्धारमैया बादामी और चामुंडेश्वरी दोनों सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. चामुंडेश्वरी सीट पर जेडीएस कैंडिडेट जीटी देवगौड़ा की पत्नी ने 'वास्तुदोष' की आशंका जाहिर करते हुए पोलिंग अफसरों को ईवीएम शिफ्ट करने को कहा.
>>हेब्बाला में बीजेपी कार्यकर्ता ने पार्टी विधायक नारायणस्वामी के आने से पहले लोगों को वोट न करने की धमकी दी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी कार्यकर्ता पर पोलिंग अफसरों के साथ बदतम्मीजी करने का भी आरोप है.
>>कर्नाटक में पहली बार महिलाओं के लिए अलग से पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. यहां सिर्फ महिला मतदाताओं को भी वोट डालने की इजाजत है. सभी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में और शहरी विधानसभा क्षेत्र में 5 ऐसे पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
>>चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कुल 58, 008 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें से 12, 002 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं. यहां 3, 50, 000 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
>> सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. हर छोटी से छोटी घटना की रिकॉर्डिग हो रही है.
>>राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी भी मतदान पर नज़र बनाए हुए हैं. जिन इलाकों में मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां एसएमएस बेस्ड पोलिंग स्टेशन एक्सेस, ऐप-बेस्ड पोलिंग स्टेशन एक्सेस और नेविगेशन की सुविधा है.
>>चुनाव में पहली बार चार ऐसे कैंडिडेट हैं, जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इनमें वर्तमान सीएम सिद्धारमैया (चामुंडेश्वरी और बादामी सीट), बीएस येदियुरप्पा (शिकारीपुरा), एचडी कुमारस्वामी (चिन्नपत्ना और रामानगर) और जगदीश शेट्टर (हुबली-धारवाड़ सेंट्रल) से चुनाव लड़ रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनावों के लिए हर पोलिंग बूथ पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालांकि बेलगावी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ से एक मुस्लिम महिला के बुर्का उतरवाने की खबर आई. दरअसल वोट डालने पहुंची मुस्लिम महिला से बुर्का उतारने के लिए कहा गया. इसका महिला ने विरोध किया तो वहां भीड़ जमा हो गई.
हालात बिगड़ते देख बूथ पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने स्तिथि को नियंत्रण में लिया. वहीं पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि महिला से उसकी पहचान कन्फर्म करने के लिए बुर्का उतारने को कहा गया था. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 65 पर मुस्लिम वोटर निर्णायक रोल में हैं. राज्य में इनकी करीब 13 फीसदी आबादी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक बीदर, कलबुर्गी और भटकल जैसे इलाके की विधानसभा सीटों पर 30-50 फीसद मुस्लिम वोटर हैं. वहीं बेंगलुरु की 20 विधानसभा सीटों पर इनकी जनसंख्या 10 से 50 फीसद तक है
::/fulltext::र्नाटक के 222 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 36.9 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. इस बीच बेंगलुरु और बादामी सीट पर बूथ के बाहर बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प की खबर है. यहां अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की गई है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान एचडी देवगौड़ा, येदियुरप्पा, कुमारस्वामी, अनंत कुमार हेगड़े, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ वोट डाल चुके हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. नतीजे 15 मई को आएंगे.
राज्य में कुल 224 सीटें हैं, लेकिन दो सीटों पर आज मतदान स्थगित है. एक सीट पर मतदान बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया है. दूसरी आरआर नगर सीट पर मतदाता पहचान पत्र मिलने की शिकायत के बाद वोटिंग स्थगित कर 28 मई को कराने का ऐलान किया गया है.