Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई अब पूरी हो चुकी है. संविधान पीठ ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. पांच जजों की संविधान पीठ ने सभी पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. पांच जजों का संविधान पीठ तय करेगा कि आधार निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है या नहीं. मामले की सुप्रीम कोर्ट में 38 सुनवाई हुई. 17 जनवरी को आधार की सुनवाई शुरू हुई थी.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस अशोक भूषण की संविधान पीठ ने मामले की सुनवाई की. आधार पर फैसला आने तक सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के अलावा बाकी सभी केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं में आधार की अनिवार्यता पर रोक लगाई गई है. इनमें मोबाइल सिम व बैंक खाते भी शामिल हैं.
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट में कहा कि ये सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में दूसरी सबसे बडी सुनवाई है. इससे पहले 1973 में मौलिक अधिकारों को लेकर केशवानंद भारती केस की सुनवाई करीब पांच महीने चली थी.
::/fulltext::
नई दिल्ली : उत्तराखंड की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी और बारिश के चलते एक दिन बाधित रही चारधाम यात्रा बुधवार को मौसम साफ होते ही फिर शुरू हो गयी और मुख्य यात्रा मार्गों पर यातायात बहाल हो गया.
चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि बदरीनाथ के रास्ते में भूस्खलन, संवेदनशील लामबगड़ में तैनात आपदा रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) और पुलिस के जवानों की निगरानी में श्रद्धालुओं को हिमालयी धाम बदरीनाथ की ओर रवाना किया गया. लामबगड़ में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने की वजह से यातायात आठ घंटे के लिए बंद रहा था.
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि केदारनाथ मे भी मौसम साफ हो गया है और भगवान के दर्शन के लिए बडी संख्या में तीर्थयात्री मंदिर पहुंच रहे हैं.
यमुनोत्री के रास्ते में ओजरी-डाबरकोट में भूस्खलन के कारण बाधित हुए मार्ग को भी बुधवार सुबह साढे आठ बजे यातायात के लिए खोल दिया गया.
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि फिलहाल गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों की यात्राएं सुगमता से चल रही हैं और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों में जेसीबी के साथ पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात हैं.
खराब मौसम के चलते केदारनाथ में फंस गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और केदारनाथ के विधायक मनोज रावत सहित करीब आधा दर्जन कांग्रेसी नेता बुधवार सुबह गुप्तकाशी लौट आए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने हांलांकि, केदारनाथ में अलर्ट रहने के लिए प्रशासन की प्रशंसा की लेकिन उन्होंने राज्य सरकार को हिमालयी धाम में व्यवस्था सुधारने के लिए एकाध सुझाव भी दिए.
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्य सचिव को सलाह दी थी कि बर्फबारी झेल रहे केदारनाथ में जगह-जगह पर अलाव जलाए जाएं और बिजली आपूर्ति को ठीक किया जाए.' उन्होंने कहा कि केदारपुरी से भीमबली तक हर तीर्थयात्री को एक कंबल और एक बरसाती उपलब्ध कराई जाए तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम और एसडीआरएफ रास्ते में चलने वाले यात्रियों को चाय, गर्म पानी और गुड़ मुहैया कराएं.
हांलांकि, खराब मौसम के इस दौर में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के उपनिदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में केदारताल से गंगोत्री लौटते समय नेपाल का एक पोर्टर बर्फबारी के दौरान बर्फ के नीचे दब गया. यह पोर्टर पर्यटकों के एक 31 सदस्यीय दल के साथ ट्रैक पर गया था.
::/fulltext::
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया की 10 सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार किया गया है. मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने यह सूची जारी की. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकार पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे. फोर्ब्स की दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की सूची- 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 वें पायदान पर जगह मिली है. चिनफिंग ने पिछले लगातार चार वर्ष तक इस सूची में शीर्ष पर चले आ रहे पुतिन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. सूची में तीसरे पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं.
मोदी के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (13 वें ), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (14), चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग (15), एपल के सीईओ टिम कुक (24) को रखा गया है. रिलांयस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में मोदी के अलावा स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. वहीं , माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला को 40 वें पायदान पर रखा गया है.
फोर्ब्स ने कहा, "धरती पर लगभग 7.5 अरब लोग हैं , लेकिन इन 75 पुरुषों एवं महिलाओं ने दुनिया को बदलने का काम किया है. फोर्ब्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग के लिए हर 10 करोड़ लोगों में से एक शख्स की पहचान करता है, जिनका कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो."
फोर्ब्स ने कहा कि मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश (भारत) में "बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं" . इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मोदी सरकार के नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया गया है.
हाल के वर्षों में मोदी ने आधिकारिक यात्रा के दौरान ट्रंप और चिनफिंग के साथ मुलाकात की और वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बढ़ाई है. इसके अलावा वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं.
अंबानी पर, फोर्ब्स ने कहा कि अरबपति उद्योगपति ने 2016 में भारत के अति-प्रतिस्पर्धी बाजार में 4 जी सेवा जियो शुरू करके कीमत की जंग छेड दी. इस वर्ष सूची में 17 नए नामों को शामिल किया गया है, इसमें सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (8 वें ) भी है. सूची में पोप फ्रांसिस (6), बिल गेट्स (7), फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (12), अलीबाबा के प्रमुख जैक मा (21) भी शामिल हैं.
अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए झटके
दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है, वहीं इसका केंद्र काबुल से 182 किलोमीटर दूर हिंदुकुश इलाके में था. भूकंप के कारण कई लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. उधर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं. चुनावी प्रचार को तेज करते हुए पीएम मोदी आज बिदर, बेलगाम और बांगड़पेट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी ग्रामीण बेंगलुरु में पब्लिक मीटिंग और रोड शो करेंगे. कश्मीर में पत्थरबाजी में पर्यटक की मौत के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है. श्रीनगर में होने वाली इस मीटिंग में घाटी के मौजूदा हाल पर चर्चा की जाएगी. ताजमहल के बदलते रंग के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पिछली सुनवाई में कोर्ट ने प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा था कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है. सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में 9 मई से तुलसी से संबंधित गवाहों के बयान होंगे.
दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूकंप सर्वेक्षण संस्था USGS के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है. वहीं इसका केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 182 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.
USGS के मुताबिक, इस भूकंप के झटके अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान के अलावा दिल्ली और जम्मू- कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए.
::/fulltext::
रांची. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने पेरोल दे दी है। उन्होंने सोमवार को बेटे की शादी में शामिल होने के लिए 5 दिन की पेरोल मांगी थी। पेरोल मिलने के बाद डॉक्टर लालू को डिस्चार्ज करने की तैयारी में जुट गए हैं। लालू बुधवार शाम की फ्लाइट से पटना रवाना हो सकते हैं ।
::/introtext::12 मई को है बड़े बेटे की शादी
- लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को पटना में होनी है। इस शादी में शामिल होने के लिए लालू ने कोर्ट से पेरोल मांगी थी।
- इससे पहले 18 अप्रैल को तेज प्रताप की सगाई में लालू शामिल नहीं हो पाए थे। उस दौरान लालू का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था।
पांच डॉक्टरों की टीम कर रही जांच
- लालू यादव एम्स से वापस आने के बाद 1 मई से रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में भर्ती हैं। पांच डॉक्टरों की टीम रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रही है।
- लालू का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है। उनकी पैथोलॉजिकल जांच रिपोर्ट नॉर्मल हो रही है। मंगलवार को रिम्स प्रबंधन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में उनका शुगर लेवल कम पाया गया। रिम्स निदेशक आरके श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट में उनका ब्लड प्रेशर 130 /68, खाली पेट शुगर 154, हीमोग्लोबिन 11.5, डब्ल्यूबीसी 11600 है। उन्हें नई कोई शिकायत नहीं मिली है।
30 अप्रैल को एम्स से वापस भेजा गया था रिम्स
बताते चलें कि लालू यादव चारा घोटाले के दो मामले में सजा भुगत रहे हैं। उन्हें 30 अप्रैल को एम्स से छुट्टी देकर वापस रांची के रिम्स भेज दिया गया था। इससे पहले लालू ने एम्स में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके करीब दो घंटे बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की खबर आई। एम्स में भर्ती रखने की तमाम मिन्नतों के बावजूद राहुल से मुलाकात के चार घंटे के अंदर लालू एम्स से बाहर थे।
11 मई को प्रोविजनल बेल पर होगी सुनवाई
- लालू ने कोर्ट से प्रोविजनल बेल देने की भी अपील की है। 11 मई को इस पर सुनवाई होने वाली है। वहीं, चारा घोटाला केस में सजा पाए जगन्नाथ मिश्रा को प्रोविजनल बेल मिल चुकी है। वह अपना इलाज करा रहे हैं।
- लालू ने मुंबई में जांच कराने के लिए तीन महीने की प्रोविजनल बेल मांगी है। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद एम्स से रिपोर्ट मांगी है।
- लालू प्रसाद की ओर से कोर्ट को बताया गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं रह रही है। वह मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में जांच कराना चाहते हैं। इसलिए 3 महीने की प्रोविजनल बेल दी जाए।
23 दिसम्बर 2017 से रांची में हैं लालू
- चारा घोटाला के देवघर ट्रेजरी केस में 23 दिसम्बर, 2017 को दोषी करार दिए जाने के बाद से लालू यादव रांची जेल में थे। इस केस में 6 जनवरी 2018 को लालू समेत 16 आरोपियों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई। उन पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
- तबीयत बिगड़ने पर लालू यादव को 17 मार्च को रिम्स में भर्ती किया गया। सुधार नहीं होने पर 28 मार्च को एम्स रेफर कर दिया गया था। एम्स से उन्हें पुन: 30 अप्रैल को डिस्चार्ज कर रिम्स भेज दिया गया।
चारा घोटाले के 6 मामलों में से 4 में हुई लालू को सजा
-चाईबासा ट्रेजरी का पहला केस:30 सितंबर 2013 को कोर्ट ने लालू यादव को दोषी माना। पांच साल जेल की सजा हुई। 25 लाख रुपए का जुर्माना भी उन पर लगाया गया था। इस मामले में लालू को जमानत मिल चुकी है।
- देवघर ट्रेजरी केस: 23 दिसम्बर 2017 को दोषी करार। 6 जनवरी 2018 को लालू समेत 16 आरोपियों को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई। लालू पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
- चाईबा