Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
भोपालः भाजपा के राष्ट्राध्यक्ष अमित भाई शाह शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। जहां एक कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का बनना तय है। यहां लगातार चौथी बार भाजपा कि सरकार का बनने जा कही है। चाहे इसको रोकने लिए राहुल जितना भी प्रयास करे सब विफल साबित होगा।
शाह ने कहा कि राहुल अगर दूरबीन लेकर भी मध्यप्रदेश में जीत का सपना देखेगें तो भी उन्हें यहां जीत नहीं दिखेगी। उन्होंने कहा मै कभी कभी सोचता हूं कि राहुल अब दिन की नींद में भी सपना देखना शुरू कर दिया है। वहीं कार्यकर्ताओं को कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही हम सरकार को पूर्ण बहुमत से बनाऐंगे। क्योकि हमारे कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है।
उन्होंने कांग्रेस पर डबल पंच मारते हुए कहा, भाजपा मध्यप्रदेश में अंगत के पैरों कि तरह है जिसे कोई उखाड़ नहीं सकता है। साथ ही कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि यहां के जो नतीजे आयेगें, उसमें भाजपा की जीत तय है और एक बार फिर देश में भाजपा कि हवा चलना शुरी हो जाऐगी। साथ ही मध्यप्रदेश के विकाश का श्रेय शिवराज सिंह चौहान को देते हुए कहा कि आज यह प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकाश की राह पर चल पड़ा है। साथ ही यह किसानों की सरकार बनकर सामने आई है।
::/fulltext::सैन फ्रैंसिस्को: आप फौरन अपने ट्विटर का पासवर्ड बदल लें। नहीं तो भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल, ट्विटर ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अपने लगभग 33 करोड़ यूजर्स से तुरंत पासवर्ड बदलने के लिए कहा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से मामले की जानकारी दी है।
ट्विटर ने इस संबंध में कहा कि हाल ही में उसके सॉफ्टवेयर में एक बग आ गया था, जिसकी वजह से यूजर्स के पासवर्ड असुरक्षित हो गए है। दूसरी ओर कंपनी का दावा है कि समस्या को सुलझा लिया गया है। यूजर्स के डेटा से किसी भी तरह की छेड़छाड़ या गलत यूज की जानकारी सामने नहीं आई है।
शुक्रवार को ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब सब कुछ ठीक है। उन्होंने यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह दी है।
इस तरह से पासवर्ड सुरक्षित रखता है ट्विटर
बता दें कि ट्विटर पासवर्ड सुरक्षित को सुरक्षित रखने के लिए हैशिंग नाम की एक तकनीक यूज करता है। इससे असली पासवर्ड को एक कोड में बदल देता है, लेकिन एक बग की वजह से ट्विटर यूजर्स के पासवर्ड बिना कोड में बदले ही अपने असली स्वरूप में सेव हो रहे थे। इससे हैकर्स को पासवर्ड मालूम करने में आसानी हो सकती थी। डेटा खतरे में था, लेकिन कंपनी ने समय रहते इस समस्या का पता कर ठीक कर दिया।
बता दें कि कंपनी यूजर्स को पासवर्ड बदलने के लिए पाॅप-अप विंडो में ही चेंज पासवर्ड का ऑप्शन दे रही है। इसमें बग के साथ सेटिंग पेज पर जाने के लिए लिंक भी दिया जा रहा है। इस पर क्लिक कर के यूजर्स अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
::/fulltext::नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई UIDAI) ने आधार के पंजीकरण सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ की रिपोर्ट के बीच कहा कि वह आधार जारी करने के लिए "कड़े पंजीकरण और अद्यतन प्रकिया" का पालन करता है. प्राधिकरण ने विभिन्न उल्लंघनों के लिए 50,000 से अधिक ऑपरेटरों को काली सूची में डाला है. छेड़छाड़ से संबंधित दावों को "आधारहीन और गलत" करार देते प्राधिकरण ने कहा कि सॉफ्टवेयर जरूरी सुरक्षा उपायों से लैस है और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए समय-समय पर जांच करता है.
यूआईडीएआई (UIDAI) का यह बयान उन रिपोर्टों के बाद आया, जिनमें आधार पंजीकरण सॉफ्टवेयर में कथित छेड़छाड़ और उनसे प्राप्त डेटा की काला बाजारी की बातें सामने आई थी. इसमें कहा गया था कि यह किसी भी दस्तावेज के बिना आधार कार्ड जारी करने की सुविधा प्रदान करता है और ऑपरेटरों के प्रमाणीकरण करने को नजरअंदाज करता है.
आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी "जीरो टॉलरेंस नीति" पर जोर दिया. साथ ही कहा कि यदि कोई ऑपरेटर निर्धारित प्रकिया का उल्लंघन करते या किसी फर्जीवाड़े या भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो उसे कालीसूची में डाल दिया जाएगा और उस पर एक लाख रुपये प्रति मामले तक का वित्तीय जुर्माना लगाया जा सकता है.
यूआईडीएआई ने कहा कि आधार प्रणाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या जारी करने से पहले आवेदन करने वाले की सभी बायोमेट्रिक पहचानों- दसों उंगुलियों की छाप और आंख की पुतली- का मिलान सभी आधार धारकों के बायोमेट्रिक पहचान से करता है. कोई भी ऑपरेटर आधार का निर्माण और उसका उन्नयन तक तक नहीं कर सकता है जब तक कि संबंधित व्यक्ति उसे अपने बॉयोमेट्रिक पहचान उपलब्ध नहीं कराता है.
कश्मीर भारत का अंग है। लेकिन हाल में आई एक रिपोर्ट ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। दरअसल प्रेस की स्वतंत्रता पर अपनी रिपोर्ट के देशों वाले अध्याय में यूनेस्को ने ‘भारत + कश्मीर’ लिखा है। इस मसले पर विवाद खड़ा हो गया हैA यूनेस्को की इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएफजे ) ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक रिपोर्ट जारी की है। जिस पर कश्मीर को भारत का हिस्सा न मानते हुए उसे अलग दर्शाया गया है। यह रिपोर्ट गुरुवार को यूनेस्को ऑफिस में जारी की गई।
रिपोर्ट जारी होने के बाद यूनेस्को से सवाल पूछा गया कि क्या वो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते तो इस पर जवाब देते हुए आईएफजे ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ से जोड़कर न देखा जाए बल्कि इसे अलग इसलिए दर्शाया गया है कि यह दक्षिण एशिया का अस्थिर क्षेत्र है।
आईएफजे के दक्षिण एशिया समन्वयक उज्ज्वल आचार्य ने कहा कि जिस बात पर आपत्ति है उसे दर्ज नोट कर लिया गया है और संबंधितों को इससे अवगत कराया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल भी छत्तीसगढ़, श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल के कुछ हिस्सों को शामिल किया था, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में अस्थिर थे।
::/fulltext::एससी/ एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर दिए आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने सही बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह न्याससंगत है. लोगों को आसानी से क्यों गिरफ्तार किया जाना चाहिए? सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में गिरफ्तारियों से पहले सिर्फ एक फिल्टर प्रदान किया है. शिकायतों का सत्यापन किए बिना गिरफ्तारियां अनिवार्य नहीं की जानी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा," क्या हम कोर्ट जीवन के अधिकार की रक्षा नहीं कर सकते ? " हालांकि इस मामले पर अटॉर्नी जनरल की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने कानून को फिर से लिखा है. सुप्रीम कोर्ट न्यायिक आदेश जारी कर नया कानून नहीं बना सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से समीक्षा याचिका दायर की गई थी, जिस पर बहस चल रही है. इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल पक्ष रख रहे हैं.