Monday, 14 July 2025

All Categories

1688::/cck::

Online Shoping : बचाएं हजारों रुपए, मिलेंगे ढेर सारे डिस्काउंट कूपन और प्रोमो कोड......

::/introtext::
::fulltext::
इंटरनेट पर सबसे फायदेमंद ऑनलाइन डील और की सर्च में लोहा मनवा चुका अपने विशेषज्ञों की टीम के साथ अंततः भारत आ रहा है। चालीस से अधिक देशों में अपनी सेवाएं दे चुका यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारत के इंटरनेट यूजर्स को कूपन्स और प्रमोशनल कोड्स उपलब्ध करवा के उनके मनपसंद ब्रांड्स की खरीदी पर सालाना हजारों रुपए की बचत करवा सकता है। मध्य यूरोप से संचालित वेबसाइट पिकोडी दुनिया भर के दर्जनों बाजारों में पहले से मौजूद है। यह वेबसाइट अपने ऑनलाइन यूजर्स को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्टोर्स के हजारों स्पेशल सेल डील और कूपन कोड्स का चयन करने की सुविधा देती है। यह सब बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है।
 
पिकोडी इंटरनेट की निगरानी करती है और दुनिया के सभी सर्वाधिक मांग वाले ब्रांडों के विशेष प्रस्तावों पर पैनी नजर रखती है। प्रत्येक डिस्काउंट अत्यंत सावधानीपूर्वक सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम के बाद साइट पर प्रकाशित की जाती है। सामान्य तौर पर इस तरह की सेवाओं का उपयोग करने पर भारतीय इंटरनेट यूजर परेशान होकर बौखला जाता है, यहां उसे सीधे डील या कोड का फायदा मिल जाता है। पिकोडी अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कंपनियों के साथ मिलकर काम करती है। पिकोड़ी के दो सहयोगी एमेजॉन और इबे वैश्विक उपस्थिति का आनंद ले रहे हैं और इनकी सेवाएं भारत में भी उपलब्ध हैं। इस फहरिस्त में फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के नाम भी हैं।
 
पिकोडी साइट के किसी भी कूपन कोड को किसी भी स्टोर पर चेकआउट करते समय लागू करके आप निर्धारित शेल्फ कीमत के हिस्से में से छोटा या बड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं। यही नहीं न्यूजलैटर द्वारा आपको नई डील्स की जानकारी इमेल पर दे दी जाएगी, वह भी बिल्कुल मुफ्त। औसतन, पिकोडी के यूजर्स अपनी खरीदारी पर लगभग 37% की बचत कर सकते हैं। भारत में इंटरनेट शॉपिंग हर दिन बढ़ रही है। इंडियन ब्रैंड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) के अनुसार भारतीय ई-कॉमर्स बाजार जो 2017 में 38.5 अरब अमेरिकी डॉलर का है, वह 2026 तक 200 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ सकता है। साल 2018 में ई-कॉमर्स मार्केट का मूल्य 50 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है।
::/fulltext::

1584::/cck::

 

Time Travaler : जेम्स ने बताया कि वो सन् 6491 में रहता है, लेकिन टाइम ट्रैवल के दौरान 2018 में अटक गया......

::/introtext::
::fulltext::

जेम्स का दावा है कि अंतरिक्ष में एलियंस के बीच तकरार होती है, लेकिन ' फेडरेशन' सबकुछ संभाल लेता है।

  • जेम्स का दावा है कि अंतरिक्ष में एक फेडरेशन सबकुछ संभाल रही है
  • जेम्स ने दावा किया था कि वो सन् 6491 से आया है
  • इंसान कई एलियंस से समझदार : जेम्स

लाई डिटेक्टर टेस्ट पास कर सुर्खियों में आए तथाकथित टाइम ट्रेवलर की एक और बात ने सनसनी मचा दी है। जेम्स ओलिवीयर जो खुद को टाइम ट्रेवलर बताता है, अंतरिक्ष को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर चुका है। उसके वायरल वीडियो के अंत में उसने कहा कि अंतरिक्ष में एक 'सत्ता' है, जो पूरे ब्रह्मांड को चला रही है। इस सत्ता को वो 'फेडरेशन' कहता है। अंतरिक्ष में कई बार इनके बीच तकरार होती है, लेकिन ' फेडरेशन' सबकुछ संभाल लेता है। 'स्टार ट्रैक' की तरह लगती है कहानी...

- अपने दावों के बाद जेम्स सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग उनकी बात पर भरोसा कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें सनकी करार दे रहे हैं। जब उन्होंने ब्रह्मांड की सत्ता की बात की, तो लोगों ने कहा कि ये कहानी साइंस फिक्शन 'स्टार ट्रैक' की तरह लगती है। स्टार ट्रैक 1996 में शुरू हुई एक अमेरिकन टेलीविजन सीरीज थी, जो अंतरिक्ष में युद्ध पर आधारित थी।

ओलिवीयर के चौंकाने वाले दावे
उसका कहना है कि एलियंस का वजूद है। कुछ इंसानों से कम बुद्धिमान हैं तो कुछ बहुत ज्यादा। ओलिवीयर ने ये भी कहा है कि एलियंस और इंसानों की लड़ाई होकर रहेगी। ओलिवीयर ने ये दावा भी किया कि वो जानता है कि धरती के लिए सबसे बड़ा खतरा क्या होगा। उसके मुताबिक ग्लोबल वार्मिंग ही धऱती के लिए सबसे बड़ा खतरा है

बहुत दूर से आया हूं

जेम्स कहता है, मैं सन् 6491 में दूसरे प्लैनेट में रहता हूं। वो सूरज से बहुत ज्यादा दूर है। इसी वजह से हमारे यहां के साल और तुम्हारे यहां के सालों में बहुत अंतर है। सारी बातचीत के बाद लाई डिटेक्टर मशीन ग्रीन सिग्नल देती है, जिसका मतलब ये है कि ये शख्स सही कह रहा है।

ऐसे चर्चा में आया जेम्स

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने बताया कि वो सन् 6491 में रहता है, लेकिन टाइम ट्रैवल के दौरान 2018 में अटक गया। हैरानी की बात ये है कि इस शख्स ने लाई डिटेक्टर टेस्ट भी पास कर लिया है। यूट्यूब पर पैरानॉर्मल वीडियो डालने वाले चैनल एपेक्स टीवी ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें ओलीवियर लाई डिटेक्टर टेस्ट में बैठा नजर आता है।

::/fulltext::

1548::/cck::

सरदार पटेल ने RSS को किया था बैन, संघ के विरोधी तो नहीं लेकिन विचारधारा आकर्षित भी नहीं करती थी....

::/introtext::
::fulltext::

पटेल संघ के विरोधी तो नहीं थे, लेकिन उसकी हिन्दू राष्ट्र या मुस्लिम विरोधी विचारधारा पटेल को आकर्षित भी नहीं करती थी।

  • महात्मा गांधी की हत्या के बाद सरदार पटेल ने संघ पर लगाई थी रोक।
  • संघ की गतिविधियों के कारण बना गांधी विरोध का माहौल - पटेल
  • पटेल ने कहा था - संघ की गतिविधियां सरकार और राज्य के लिए खतरा

पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रणब मुखर्जी गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बन रहे हैं। कांग्रेस नेताओं में इस फैसले को लेकर नाखुशी देखने को मिल रही है। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है। राजनीति में ऐसे मौके कई बार देखने को मिलते हैं, जब नेता कट्टर विरोधी विचारधारा वाले लोगों के भी साथ खड़े दिखे। शायद यही वजह रही कि नरेंद्र मोदी पर भी सरदार वल्लभभाई पटेल की विचारधारा को कांग्रेस से छीनने के आरोप लगे। जबकि पटेल वही लीडर हैं, जिन्होंने कभी संघ पर रोक लगाई थी।सरदार पटेल आजादी के आंदोलन का बड़ा चेहरा थे। इन्होंने देश को एक करने में अहम भूमिका निभाई थी। पर उन्हें आरएसएस की देशभक्ति ठीक नहीं लगती थी। वो संघ के विरोधी तो नहीं थे, लेकिन उसकी हिन्दू राष्ट्र या मुस्लिम विरोधी विचारधारा पटेल को आकर्षित भी नहीं करती थी। कई मौकों पर इसे लेकर उनके विचार भी दुनिया ने देखे थे।

संघ पर प्रतिबंध
महात्मा गांधी की हत्या के बाद तो ये मौका भी आया था कि पटेल ने 4 फरवरी 1948 को आरएसएस पर प्रतिंबध लगा दिया था। उस वक्त वो देश के गृह मंत्री थे। उन्होंने प्रतिबंध लगाते हुए चिट्ठी में कहा था, ''इसमें कोई दो राय नहीं कि आरएसएस ने हिन्दू समाज की सेवा की है। जहां भी समाज को जरूरत महसूस हुई, वहां संघ ने बढ़-चढ़कर सेवा की। ये सच मानने में कोई हर्ज नहीं है। पर इसका एक चेहरा और भी है, जो मुसलमानों से बदला लेने के लिए उन पर हमले करता है। हिन्दुओं की मदद करना एक बात है, लेकिन गरीब, असहाय, महिला और बच्चों पर हमला असहनीय है।''

हत्या में सीधा हाथ होने से किया था इनकार
हालांकि, महात्मा गांधी की हत्या और संघ पर प्रतिबंध लगाए जाने के करीब महीने भर बाद पटेल ने नेहरू को 27 फरवरी, 1948 को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में पटेल ने लिखा कि संघ का गांधी की हत्या में सीधा हाथ तो नहीं है लेकिन ये जरूर है कि गांधी की हत्या का ये लोग जश्न मना रहे थे। पटेल के मुताबिक गांधी की हत्या में हिंदू महासभा के उग्रपंथी गुट का हाथ था।

मुखर्जी को दिया था करारा जवाब
- जनसंघ की स्थापना करने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्दी ने जुलाई 1948 में पटेल को एक चिट्ठी लिखी। इसमें आरएसएस से प्रतिबंध हटाने की मांग की गई थी। 
- इस पर पटेल ने 18 जुलाई 1948 को जवाब दिया कि महात्मा गांधी की हत्या का मामला कोर्ट में है इसलिए वो इसपर कुछ नहीं कहेंगे। हालांकि, पटेल ने अपने पहले के बयानों का हवाला देते हुए साफ कर दिया कि भले ही गांधी हत्या में संघ का सीधा हाथ नहीं था लेकिन संघ के कारण ऐसा माहौल बना जिससे गांधी की हत्या हुई। पटेल ने आगे लिखा कि संघ की गतिविधियां सरकार और राज्य के अस्तित्व के लिए जोखिम भरी थीं।

 

::/fulltext::

1546::/cck::

आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं, 11.44 लाख PAN Card किए जा चुके हैं निष्क्रिय, जांचें.....

::/introtext::
::fulltext::

अब एक बार फिर टैक्स रिटर्न फाइल करने का मौसम है. लोग और कंपनियां अपने-अपने आईटीआर रिटर्न फाइल कर रहे हैं.नई दिल्ली:  2014 में केंद्र में सत्ता पर आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने भी काला धन पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए. लेन देन में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार कुछ कदम उठाए. इसमें लाखों फर्जी पैन कार्ड को निरस्त कर दिया गया. पिछले साल सरकार ने करीब 12 लाख पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए थे. कई लोग यह जांच नहीं कर पाए कि उनका पैन कार्ड सक्रिय है या नहीं. अब एक बार फिर टैक्स रिटर्न फाइल करने का मौसम है. लोग और कंपनियां अपने-अपने आईटीआर रिटर्न फाइल कर रहे हैं. बता दें कि केंद्र सरकार ने 27 जुलाई 2017 को 11.44 लाख पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए थे और कई हज़ार फर्जी पैन कार्ड की भी पहचान कर ली थी. तब वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद को सूचित किया कि 11.44 लाख से अधिक पैन कार्ड या तो बंद कर दिया गया है. ऐसा उन मामलों में किया गया था जहां किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित कर दिए गए थे.  गंगवार ने बताया था कि 27 जुलाई तक 1,566 फर्जी पैन की पहचान की गई. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप यह जांच लें कि आपके नाम से फर्जी पैन कार्ड तो नहीं बन गया है. कोई और आपके नाम का पैन कार्ड बनवाकर दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है. और यदि आपके पास एक से ज़्यादा पैन कार्ड हैं तो आप ऑनलाइन जांच करके जान सकते हैं कि आपका कौन सा कार्ड वैध है. इसके लिए आपको नीचे दी गई गई प्रक्रिया को अमल करना होगा.
 

How

 आप ऐसे जांच सकते हैं पैन कार्ड की वैलिडिटी स्टेटस

  1. PAN card की वैधता जानने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं. यहां पर स्क्रीन में बायीं तरफ नज़र आ रहे नो योर पैन बटन पर क्लिक करें.
  2. अगले पेज पर नाम, स्टेटस और मोबाइल नंबर जैसे अन्य अहम जानकारियां पूछी जाएंगी. आप इनका ब्योरा दे दें. मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जिसे आपने पैन कार्ड फॉर्म में दिया था. क्योंकि यूज़र वेरिफिकेशन के लिए इसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
  3. सभी ब्योरा देने के बाद आप सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद अगले पेज पर वो ओटीपी नंबर डालें जो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आया है.
  4. अगर आपके नाम पर कई पैन कार्ड हैं तो आपसे कुछ और सवाल पूछे जाएंगे, जैसे पिता का नाम.
  5. मांगी गई जानकारियां देने के बाद आप अपने पैन कार्ड की वैलिडिटी स्टेटस जांच सकेंगे. यहां अलावा उन पैन कार्ड का भी पता चलेगा जो एक्टिव हैं.
  6. साफ कर दें कि पैन कार्ड की वैलिडिटी स्टेटस जांचने के लिए आपके द्वारा दी गई जानकारियां सही होनी चाहिए. ये जानकारियां आपके द्वारा पैन कार्ड आवदेन में दी गई जानकारियों से मेल खानी चाहिए.
::/fulltext::
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total893499

Visitor Info

  • IP: 216.73.217.4
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-07-14