Saturday, 06 December 2025

All Categories

2003::/cck::

70 साल के किसान ने 3 साल तक तोड़ा पहाड़ और बना डाली नहर.....

::/introtext::
::fulltext::

प्रशासन ने इस पहाड़ी इलाके में पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं कराया था। अब जरूरी व्यवस्था करने की बात की है।

भुवनेश्वर.ओडिशा में एक किसान ने अपनी मेहनत से गांव के सैकड़ों लोगों की मुश्किलें दूर कर दीं। 70 साल के दैत्री नायक ने तीन साल कड़ी मेहनत करके गांव में एक किलोमीटर लंबी नहर खोद डाली। वो भी तब जबकि ये इलाका बहुत ही पथरीला था। इससे पानी की कमी से जूझ रहे गांव के लोगों को रोजमर्रा के काम और खेती के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा।

70 साल के किसान ने 3 साल तक तोड़ा पहाड़ और बना डाली नहर, गांव में पानी लाने की ठानी थी, national news in hindi, national news

- मामला केन्दुझर जिले का है। यहां बांसपाल, तेलकोई और हरिचंदपुर ब्लॉक में सिंचाई के लिए कोई इंतजाम नहीं था। खेती के लिए लोगों को बारिश के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता था। रोजमर्रा के काम के लिए भी वो लोग तलाब के गंदे पानी का इस्तेमाल कर रहे थे।

70 साल के किसान ने 3 साल तक तोड़ा पहाड़ और बना डाली नहर, गांव में पानी लाने की ठानी थी, national news in hindi, national news

- प्रशासन ने इस पहाड़ी इलाके में पानी के लिए कोई इंतजाम नहीं कराया था। ऐसे में बैतरणी गांव के दैत्री नायक ने यहां पानी लाने की ठानी। दैत्री ने बताया, ''मैंने अपने परिवार के साथ नहर बनाने का काम शुरू किया। पानी के इंतजाम के लिए मैंने तीन साल तक पहाड़ों को तोड़ा और खुदाई की। मेरे परिवार वालों ने पत्थर हटाने में मेरी मदद की। नहर खुदने के बाद पिछले महीने गांव में पानी लाया जा सका है।''

70 साल के किसान ने 3 साल तक तोड़ा पहाड़ और बना डाली नहर, गांव में पानी लाने की ठानी थी, national news in hindi, national news

 अब नींद से जागा प्रशासन
केन्दुझर डिवीजन में माइनर इरिगेशन के इंजीनियर सुधाकर बेहरा ने बताया, ''हमें रिपोर्ट्स मिली हैं कि एक शख्स ने कर्नाटक नाला से पानी लाने के लिए नहर खोदी है, ताकि खेती में सुविधा हो सके। हम उस गांव का दौरा करेंगे और वहां सिंचाई की व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।''
::/fulltext::

1965::/cck::

 

जगदीप सिंह : किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं, दुनिया के सबसे लम्बे पुलिसकर्मी, हाइट 7 फूट 6 इंच, ..... 

::/introtext::
::fulltext::

अक्सर लोग अपनी हाइट को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसे ही एक पुलिस कर्मचारी फिलहाल अपनी हाइट कि वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। पंजाब पुलिस में कार्यरत अमृतसर के जगदीप सिंह को पंजाब का बच्चा बच्चा जानता है। अपने कद के कारण जगदीप सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में जाने जाते है। लोगों का व्यवहार उनके प्रति किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है, उनके घर से बाहर निकलते ही लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं। 

 इन्हें गर्व है अपनी लम्बाई पर 

जगदीप हाइट 7 फूट 6 इंच है और पंजाब आर्म्ड पुलिस में काम कर रहे है, वे दुनिया के सबसे लम्बे पुलिसमैन है। उन्हें अपने इस ऊंचे कद पर गर्व है, उनकी उम्र 35 साल है और वो 18 सालों से पुलिस में काम कर रहे है। उन्हें 19 नंबर का जूता पहनना पड़ता है और उनका वजन 190 किलो है। 

पंजाब पुलिस में अमृतसर के जगदीप सिंह के लिए इमेज परिणाम

लम्बाई के कारण कई परेशानियां भी 

जगदीप को उनकी हाइट के कारण कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, उनके साइज़ के कपड़े बाजार में नहीं मिलते इसलिए उन्हें अपने लिए स्पेशल आर्डर देकर कपड़े बनवाने पड़ते है और अपनी कद काठी के कारण उन्हें यूनिफार्म भी स्पेशली तैयार करवानी पड़ती है। कहीं बाहर जाने पर तो सोने में और वाशरूम के इस्तेमाल में काफी दिक्कतें आती हैं। 

पुलिस के लिए इमेज परिणाम

 शादी के लिए लड़की ढूंढने में लगी मेहनत 

वो बताते हैं कि उनकी शादी के लिए घरवालों को काफी परेशान होना पड़ा था। लड़की ढूंढने में काफी वक़्त लग गया था, लेकिन फिर एक लड़की मिल ही गई। उनकी पत्नी की हाइट 5 फीट 11 इंच है, जगदीप कि पत्नी सुखबीर बताती हैं कि उन्‍हें अपने पति के सबसे लंबे पुलिसवाले होने पर गर्व है।

संबंधित इमेज 

लोगो के मजाक का भी किया सामना 

जगदीप की मॉं बताती हैं कि वो बचपन से ही बाकि बच्‍चों से अलग था उसकी कद काठी को देख बच्‍चे उसका मजाक बनाया करते थे, लेकिन जगदीप ने कभी किसी बात को दिल पर नहीं लिया। उसे अपनी हाइट पर गर्व है अब वही उसकी पहचान बन गई है।  

::/fulltext::

1886::/cck::

महज 3 महीने में सेक्स में दिलचस्पी खो देते हैं ज्यादातर कपल्स......

::/introtext::
::fulltext::

सेक्स में इंट्रेस्ट खोने लगते हैं लोग

अपने रिश्ते को स्थिर बनाए रखने के लिए वैसे तो कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसमें सबसे मुश्किल चुनौती है दोनों पार्टनर्स के बीच जोश को बरकरार रखना। वैसे तो इस बारे में कई बार लिखा और बताया गया है कि किस तरह लोग लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप के दौरान सेक्स में दिलचस्पी खोने लगते हैं। कई अनुसंधाकर्ताओं ने तो इस बारे में स्टडी भी की है कि किस तरह और कितनी जल्दी लोग सेक्स में दिलचस्पी खोने लगते हैं और इस स्टडी के नतीजे बेहद दिलचस्प हैं.

क्या कहती है यह स्टडी?

लीडिंग मेडिकल रिसर्च जर्नल BMJ की ओर से करवाए गए एक ओपन सर्वे के मुताबिक 34 प्रतिशत महिलाएं और 15 प्रतिशत पुरुष, समर्पित (committed) रिश्ते में रहने के महज 3 महीने बाद ही सेक्स में दिलचस्पी खोने लगते हैं।

महिलाएं जल्द खो देती हैं इंट्रेस्ट

इसी सर्वे के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि किसी रिश्ते में अगर एक पार्टनर की सेक्स में दिलचस्पी कम हो रही है तो यह उस व्यक्ति के जेंडर पर भी निर्भर करता है। अनुसंधानकर्ताओं की मानें तो किसी कमिटेड रिलेशनशिप में रहने के दौरान पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा जल्दी सेक्स में दिलचस्पी खो देती हैं।

महिला प्रतिभागियों ने ये कारण बताए

इस सर्वे में शामिल होने वाली महिलाओं ने सेक्स में दिलचस्पी कम होने के पीछे कई कारण भी बताए। इनमें सबसे ज्यादा महिलाओं ने कहा कि पार्टनर के साथ उनकी सेक्शुअल कम्पैटिबिलिटी बेहतर नहीं थी जिस वजह से उनकी कामेच्छा में कमी आ गई। इसके अलावा, पार्टनर के साथ एक जैसा सेक्शुअल इंट्रेस्ट न होना और सेक्स के मामले में पसंद-नापसंद का मेल न खाना भी सेक्स में दिलचस्पी खोने के कारणों में शामिल है।
 

कामेच्छा पर पड़ता है उम्र का असर

अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि किसी गंभीर रिश्ते में कपल्स के बीच अगर कामेच्छा में कमी आती है तो इसके पीछे उनकी बढ़ती उम्र भी जिम्मेदार होती है। इसका मतलब है कि जैसे-जैसे कपल्स की उम्र बढ़ती जाती है एक दूसरे के प्रति उनका सेक्शुअल आकर्षण कम होता जाता है।

रिश्ते में नीरसता न आने दें

एक्सपर्ट्स की मानें तो कपल्स को पूरी कोशिश करनी चाहिए कि उनके लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप पर नीरसता हावी न हो। उन्हें एक दूसरे से बात कर सेक्स को लेकर एक दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए, ताकि ऐसा न हो कि अगर समय के साथ किसी पार्टनर के सेक्शुअल प्रेफरेंस में कुछ बदलाव आता है तो दूसरे पार्टनर को इसकी जानकारी ही न हो।

पार्टनर से कभी कोई सीक्रेट न रखें

लंबे समय तक किसी रिश्ते में साथ रहने के बाद सेक्स में दिलचस्पी कम होना एक आम समस्या है। लेकिन इस बात को पार्टनर से छिपाने की बजाए आपको पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए ताकि दोनों पार्टनर इस बात से वाकिफ हों। जब कोई समस्या शुरू होती है तभी अगर उसका समाधान कर दिया जाए तो प्रॉब्लम को बड़ा होने से रोका जा सकता है।

::/fulltext::
Ro. No. 13515/8 Advertisement Carousel
Ro. No. 13515/8 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total959178

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.21
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-12-06