Monday, 14 July 2025

637::/cck::

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं के लिए होगा लेजर शो

::/introtext::
::fulltext::

द्वादश ज्योतिर्लिगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज  खुल गए हैं. केदारनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान के साथ खोले गए और गर्भ गृह के कपाट 6 बजकर 15 मिनट पर खोले गए

खास बातें

  1. द्वादश ज्योतिर्लिगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल गए हैं
  2. केदारनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खोले गए
  3. सबसे पहले राज्यपाल केके पॉल ने केदारनाथ के दर्शन किए

नई दिल्ली: द्वादश ज्योतिर्लिगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज  खुल गए हैं. केदारनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान के साथ खोले गए और गर्भ गृह के कपाट 6 बजकर 15 मिनट पर खोले गए. सबसे पहले राज्यपाल केके पॉल और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले गए. इस बार केदारनाथ में लेजर शो होगा और ऐसा शो हमारे देश में अभी तक कहीं नहीं हुआ हैशनिवार को बाबा केदार के जयकारों के साथ डोली केदारनाथ धाम पहुंची. इस बार केदारनाथ यात्र को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और कपाट खुलने से एक दिन पहले ही पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया रविवार सुबह चार बजे से शुरू हो गई थी. इसके बाद पुजारियों ने मंदिर अंदर गए और धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया. गर्भगृह में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रुद्राभिषेक, जलाभिषेक समेत सभी धार्मिक अनुष्ठान विविधत संपन्न कराने के बाद ठीक सवा छह बजे मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया था कि इस लेजर शो में केदारनाथ जी के प्रादुर्भाव से लेकर 2013 तक के इतिहास को 20-25 मिनट में दिखाया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह लेजर शो 28 अप्रैल से पांच मई 2018 तक दिखाया जाएगा. हांगकांग में तैयार इस शो को धार्मिक रूप से जानकार लोगों को दिखाकर पास किया गया है. 

::/fulltext::

634::/cck::

मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबलों की भर्ती पर विवाद, उम्मीदवारों के सीने पर प्रशासन ने लिखा- SC/ST

::/introtext::
::fulltext::

नव आरक्षकों (कांस्टेबल) के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनके वर्ग अर्थात एससी-एसटी दर्ज कर दिया गया.

खास बातें

  1. मध्य प्रदेश के धार में कॉन्स्टेबल भर्ती पर विवाद.
  2. उम्मीदवारों के सीने पर लिखा एससी-एसटी.
  3. प्रशासन ने जांच के आदेश दिये.

घार: मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग का पर्यटकों को लुभाने वाला विज्ञापन 'एमपी गजब है, सबसे अजब है' बड़ा चर्चित हुआ था. अब तो लगता है कि हर मामले में इस राज्य का यही हाल है. अब देखिए, नव आरक्षकों (कांस्टेबल) के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनके वर्ग अर्थात एससी-एसटी दर्ज कर दिया गया.

धार जिले में पिछले दिनों आरक्षकों की भर्ती का अभियान चला और इन दिनों उनका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है. बता दें कि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 168 सेमी. और एससी-एसटी के लिये 165 सेमी. लंबाई तय है. यहां आए उम्मीदवारों की पहचान के लिए जिला अस्पताल ने एक अनोखा तरीका अपनाया है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग दर्ज कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले महिला आरक्षकों की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद इन दिनों व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. इस मामले में सीएमओ डॉ आरसी पनिका ने कहा ये मुझे मालून नहीं है इन दिनों मेडिकल चल रहा है ज़िला अस्पताल में लेकिन किसी भी कैंडिडेट के शरीर पर  एससी-एसटी लिखा है तो ये गंभीर है. दोषी के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रविवार को आईएएनएस से चर्चा के दौरान बताया कि नव आरक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है, पिछली बार किसी तरह की चूक हो गई थी, इसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा किया होगा. उसके बावजूद ऐसा क्यों किया गया, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीने पर एससी-एसटी लिखे जाने की पुष्टि की है.राज्य में यह इस तरह की पहली घटना नहीं है. पिछले साल राखी के वक्त भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अपने पिता से मिलने गए दो बच्चों के चेहरे पर जेल अधिकारियों ने मुहर लगा दी थी, इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए जेल महानिदेशक से जवाब मांगा था. 

::/fulltext::

632::/cck::

अगर आपके पास भी प्लास्टिक वाला या लेमिनेटेड आधार कार्ड है तो सब काम छोड़कर पहले इसे पढ़ें

::/introtext::
::fulltext::

अगर आपके पास आधार कार्ड है तब भी आप बुरे चक्कर में फंस सकते हैं, बशर्ते वह प्लास्टिक या लेमिनेटेड न हो

खास बातें

  1. आधार कार्ड पर UIDAI ने किया आगाह.
  2. प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड खराब हो सकता है.
  3. प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड पूरी तरह अनावश्यक व बर्बादी है.

नई दिल्ली: अगर आपके पास आधार कार्ड है तब भी आप बुरे चक्कर में फंस सकते हैं, बशर्ते वह प्लास्टिक या लेमिनेटेड न हो. यानी अगर आपके प्लास्टिक या लेमिनेटेड आधार कार्ड है, तो आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मंगलवार को जनता को आगाह किया कि वह प्लास्टिक वाले या लेमिनेटेड आधार स्मार्ट कार्ड के चक्कर में नहीं पड़ें, क्योंकि इनकी अनाधिकृत छपाई से क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है या उनकी सहमति के बिना ही व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक हो सकती है.

आधार बनाने वाली प्राधिकरण का कहना है कि आधार पत्र या इसका कटा हुआ भाग, सामान्य कागज पर आधार का इंटरनेट से निकाला गया संस्करण या एम आधार पूरी तरह वैध है. प्राधिकरण का कहना है कि आधार स्मार्ट कार्ड की अनाधिकृत छपाई से उपयोक्ता को 50 से 300 रुपये की लागत आएगी जो कि पूरी अनावश्यक है. प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है, ‘प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड का आमतौर पर क्यूआर कोड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि अनाधिकृत छपाई के दौरान यह कोर्ड काम करना बंद कर देता है.’ इसके अनुसार इसके साथ ही इस प्रक्रिया में उपयेक्ता की व्यक्तिगत जानकारी उसकी मंजूरी के बिना ही सार्वजनिक की जा सकती है.
यूएडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड पूरी तरह अनावश्यक व बर्बादी है क्योंकि डाउनलोड कर सामान्य कागज पर प्रकाशित आधार कार्ड या ‘एम आधार’ पूरी तरह वैध है.

::/fulltext::
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total893504

Visitor Info

  • IP: 216.73.217.4
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-07-14