Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खंडवा। जिले के ग्राम चैनपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। परिवार की मर्जी के बगैर शादी करने जा रही 19 वर्षीय बेटी लक्ष्मी बाई को पिता सुंदर लाल ने जिंदा जला दिया। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह सात बजे की है।
::/introtext::बताया जा रहा है कि पिता और पूरा परिवार बेटी के इस कदम से बहुत नाराज था, सुबह वह जब जाने लगी तो पिता ने उसे पकड़ लिया और उसके ऊपर केरोसीन डालकर आग लगा दी। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने लड़की के पिता सुंदर लाल को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि लड़की अपने घर के सामने रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी। परिवार के लोग उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे। इस पर लड़की शुक्रवार सुबह अपनी मार्कशीट लेकर कोर्ट मैरिज करने जा रही थी। इससे गुस्साए उसके पिता ने लक्ष्मी पर केरोसिन डालकर उसे आग लगा दी।
::/fulltext::नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रधानमंत्री की सभाओं व रैली में भी चोरी से बाज नहीं आता था। यह गिरोह देशभर के धार्मिक स्थलों, आयोजनों, क्रिकेट मैच और संगीत कार्यक्रमों में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा है। उनकी पहचान असलम (38) और मुकेश उर्फ गोलू (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 46 मोबाइल फोन, एक पिस्टल, चार कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
::/introtext::आरोपितों ने बताया कि देशभर में होने वाले बड़े आयोजनों का पता लगाने के लिए वे अखबार का सहारा लेते थे। कार्यक्रमों के टिकट ऑनलाइन बुक करते थे। बाद में विमान या ट्रेन से आयोजन स्थल पर पहुंचते थे। वह ब्रांडेड कपड़े पहनकर पहुंचते थे। भीड़ में घुसकर मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ करते थे।
पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि झपटमारी पर अंकुश लगाने वाले सेल व एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड को पिछले दिनों इस गिरोह के बारे में जानकारी मिली थी। बुधवार को सूचना मिली कि गिरोह के कुछ सदस्य पुरी (ओडिशा) में रथ यात्रा में वारदात को अंजाम देकर ट्रेन से दिल्ली लौट रहे हैं। मौजपुर में टीम को तैनात किया गया। पुलिस ने वहां से असलम और मुकेश को एक बैग के साथ दबोच लिया। बैग में 46 महंगे मोबाइल फोन व अन्य सामान थे, जो उन्होंने रथयात्रा में शामिल होकर चुराए थे।
इस गिरोह में करीब 15 सदस्य हो सकते हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में वारदात कर रहे हैं। इनमें कुछ नाबालिग भी हैं, जिन्हें असलम ने चोरी का प्रशिक्षण दिया है। असलम गिरोह का सरगना है और दिल्ली के नंदनगरी इलाके का घोषित बदमाश है।
प्रधानमंत्री की दो सभाओं में कीं चोरियां
आरोपितों ने हाल में प्रधानमंत्री की सभाओं में भी चोरियां कीं। 27 मई 2018 को बागपत, उत्तर प्रदेश में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन और हाल में नोएडा में सैमसंग फैक्टरी के उद्घाटन कार्यक्रम में इस गिरोह ने कई लोगों के मोबाइल फोन और पर्स उड़ा लिए। बागपत के कार्यक्रम में 50 से अधिक फोन चुराए गए थे।
गिरोह ने मुंबई में गणपति विसर्जन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, जस्टिन बीबर लाइव कंसर्ट, ग्रेटर नोएडा में एफ-1 कार रेसिग, ऑटो एक्सपो सहित कई कार्यक्रमों में वारदात की है। असलम करीब बीस साल से गिरोह चला रहा है। वह दस साल से अधिक उम्र के बच्चों की तलाश करता है और प्रशिक्षण देकर चोरी के लिए तैयार करता है। शुरुआत में वह दिल्ली व आसपास के इलाकों को निशाना बनाता था, बाद में देशभर में वारदात को अंजाम देने लगा।
::/fulltext::मुंबई। साल 2017 से चार चोरों का एक गैंग बोइसर, पालघर और दहानू में सक्रिय है जो कि रात में चोरी करते हैं। विशेष रूप से उन जगहों पर जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हों। पिछले सप्ताह इस गैंग ने बोइसर में एक स्टोर से टीवी चुराए। स्टोर के अधिकारियों ने चोरी की शिकायत पालघर पुलिस स्टेशन में दायर की। पुलिस ने इन चारों चोरों को एक सुराग के जरिए ढूंढ निकाला।
::/introtext::पुलिस के मुताबिक, शिकायत के साथ स्टोर मैनेजर ने उन टीवी सेट्स की लिस्ट दी जो कि चोरी हुए हैं। स्टोर मैनेजर ने इन टीवी सेट्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में भाी जानकारी दी। विशेष ब्रांड के टीवी को केवल कंपनी के एग्जीक्यूटिव्स ही इंस्टॉल कर सकते हैं। इसलिए पुलिस ने उन कस्टमर्स का ट्रेक रखने को कहा जो कि इंस्टॉलेशन सर्विस के बारे में पूछे। इस तरीके से पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच पाई जिसने चोरों से टीवी खरीदा था। जब उस व्यक्ति ने टीवी बेचने वाले का विवरण दिया तो उसके आधार पर स्केच तैयार किया गया और इन्फॉर्मर्स को सर्कुलेट किया।
इस तरीके से पुलिस ने बोइसर से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सलीम शाह, गोमबहादुर खड़क, रोहन रॉय और इमरान अंसारी के रूप में हुई। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल से हैं।
पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, 'उनकी गिरफ्तारी से बोइसर, पालघर और दाहनू में हुई दस और चोरियों का पता चला।'
बोइसर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर किरण कबड़ी ने कहा, 'हम ये पता लगा रहे हैं कि वे किसी और अपराधों में शामिल तो नहीं हैं।'
::/fulltext::सतना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को चित्रकूट के उपचुनाव में मिली हार की कसक अब भी है. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहा कि 'कांग्रेस को जिताकर यहां की जनता ने बड़ी गलती की थी.' मुख्यमंत्री चौहान जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सतना जिले की विधानसभाओं में जनता से सीधे संवाद किया. बिरसिंहपुर की जनसभा मुख्यमंत्री ने कहा, "चित्रकूट विधानसभा के उपचुनाव में आप लोगों ने कांग्रेस को जिताकर गलती कर दी. कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाली के सिवाय कुछ नहीं दिया. मैं यहां चौथी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. भाजपा की सरकार बने और चित्रकूट जीतने का भी मुझे आशीर्वाद दें."
::/introtext::मुख्यमंत्री चौहान ने सभापुर, खांच, बांदी, चूंद खुर्द, झरी और कोनिया होते हुए जैतवारा में रथ सभाओं में किसान, महिलाएं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के नेता मेरी जन आशीर्वाद यात्रा से परेशान है. उन्हें सपने में भी शिवराज सिंह चौहान दिखाई देता है. बाबा महाकाल की नगरी से आशीर्वाद लेकर प्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेने के लिए निकला हूं." चौहान की सभाओं में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश शासन के मंत्री राजेंद्र शुक्ला, ओमप्रकाश धुर्वे, सांसद गणेश सिंह और प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा मौजूद थे.
आपको बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया था. सीएम शिवराज ने अपने बयान में दिग्विजय सिंह को 'देशद्रोही' करार दिया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि अगर किसी आतंकवादी को पुलिस मार दे तो, ये ऐसे व्यक्ति हैं जो उसके घर जाते हैं. चौहान ने आगे कहा कि ये आतंकवादियों को 'जी' कह कर संबोधित करते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार मुझे दिग्विजय सिंह द्वारा उठाए गए ये कदम देशद्रोही लगते हैं. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में लगातार माननीयों की भाषा का स्तर गिरता जा रहा है.
::/fulltext::