Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली/उज्जैनः विश्व प्रसिद्द मंगल नाथ मंदिर में कलेक्टर की छापेमारी कार्यवाई के दौरान एक लाख 32 हजार से ज्यदा बेनामी नगद केश मिला है. नकदी के बारे में संतोषजनक जबाव न मिलने से मंदिर के प्रबन्धक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर की काफी मान्यता है. आमतौर पर श्रद्धालु महाकाल मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद मंगलनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं. मंगलनाथ मंदिर को मंगल ग्रह की उत्पत्ति का केंद्र माना जाता है. जिसके चलते उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु मंगल नाथ मंदिर जरूर आते हैं. वहीं कुछ लोग इस मंदिर में मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए भी आते हैं.
::/introtext::मंदिर में काटी जाती है 100, 2100, 5000, 11000 तक की सरकारी रसीद
बता दें इस मंदिर की देखरेक एक ट्रस्ट के माध्यम से की जाती है. इस मंदिर में पूजा के लिए भी सरकारी रसीद काटी जाती है. मंदिर में अलग-अलग पूजन का विधान है. जिसके लिए सरकारी रसीद काट कर दी जाती है. जिसमें 1100, 2100, 5000, 11000 तक का सरकारी शुल्क लगता है. वहीं मंदिर में काटी जाने वाली रसीद को लेकर कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मंदिर में होने वाली पूजन में रसीद नहीं काटी जा रही है और पूजन से मिलने वाले पैसा में गोलमाल किया जा रहा है.
मंदिर प्रबंधक पर FIR दर्ज
कई दिनों से मिल रही शिकायत के चलते आज कलेक्टर मनीष सिंह ने छापा मार कार्यवाई करते हुए अचानक मंदिर पंहुच गए और दस्तावेज खंगाले जिसमें 132800 रुपयों का कोई हिसाब ही नहीं मिला. कलेक्टर ने तुरंत मंदिर के प्रबन्धक त्रिलोक विजय सक्सेना को पुलिस के हवाले कर दिया और उसके FIR दर्ज करने के निर्देश दे दिए. साथ ही कलेक्टर के अनुसार इसमें जांच करवाई की जायेगी और जो भी दोषी होगा उस पर भी कार्यवाई की जायेगी.
दिल्ली/लखनऊ: लखनऊ में पॉलिटेक्निक की छात्रा की हत्या के खुलासे के बाद अब तक चार आरोपियों में से पुलिस महज एक ही आरोपी को हिरासत में ले पाई है. जबकि, तीन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. आपको बता दें कि 21 जून को लखनऊ में पुलिस को छात्रा का शव मिला था. हादसे के करीब 21 दिन बाद गुरुवार (12 जुलाई) को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ राजीव कृष्णा ने बंदरिया बाग स्थित कार्यालय पर प्रेस-कांफ्रेंस कर छात्रा हत्याकांड को लेकर कई अहम खुलासे किया हैं.
::/introtext::खुलासे में पुलिस ने बताया कि छात्रा के साथ 4 आरोपियों ने पहले रेप की कोशिश की लेकिन, नाकामी मिलने पर उन चारों ने मिलकर छात्रा को मौत के घाट उतार दिया. जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के बैग से कॉपी, बैग और मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस इस पूरे मामले को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देख रही है. फुटेज की मदद से ही पुलिस आरोपियों की पहचान कर पाई है और चार में से एक आरोपी राजेश रैदाश को सीतापुर से धर दबोचा. जबकि, तीन आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.
सिलसिलेवार जानिए कब क्या हुआ
छात्रा पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी
21 जून को पुलिस को छात्रा का शव मिला
21 दिन बाद पुलिस ने छात्रा की हत्या का किया खुलासा
छात्रा के साथ रेप की कोशिश की गई- पुलिस
'नाकाम होने पर आरोपियों ने छात्रा को उतारा मौत के घाट'
हत्याकांड में चार आरोपियों का हाथ
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की हुई शिनाख्त
एक आरोपी राजेश रैदास पुलिस की गिरफ्त में
राजेश को सीतापुर से पुलिस ने हिरासत में लिया
पहले भी कई घटनाओं के अंजाम दे चुका है आरोपी
तीन आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर
पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है
जयपुर: राजस्थान में गुरुवार तक शेखावटी और हाडौती अंचल के कई हिस्सों में बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार सुबह तक शेखावटी अंचल के नीमकाथाना में 45 मिलीमीटर, श्रीमाधोपुर में 29 मिलीमीटर, सीकर में 18 मिलीमीटर और पिलानी में 3.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि अलवर में 10 मिलीमीटर, राजधानी जयपुर में 10 मिलीमीटर, कोटा में 8.9 मिलीमीटर, बूंदी में एक मिलीमीटर और अजमेर में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
::/introtext::मौसम विभाग के प्रवक्ता ये भी बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कल अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 43.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बांरा, भीलवाडा, बूंदी, झालावाडा, कोटा, प्रतापगढ़ और राजसमंद में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
बता दें कि उदयपुर के प्रतापगढ़ में हो रही भारी बारिश लोगों पहले ही काफी परेशान है. मुसलाधार बारिश से आस पास की नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से उपर आ गया है. वहीं इलाके के कई पुल जलमग्न हो गए हैं. बारिश से एक ओर जहां किसानों को राहत मिली है, तो वहीं नदियों के उफान पर आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
नदियों के जलस्तर बढ़ने पानी रास्तों पर आ गया है. जिससे कई सड़कें बंद हो गई हैं. रास्तों और पुलों के जलमग्न होने के कारण इलाके के पचासों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है. यहां तक की हॉस्पिटल और अन्य सुविधाएं पूरी तरह रुक गई हैं.
वहीं कोटा में भी मुसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कोटा के किशनपुरा और कुंदनपुर क्षेत्र में कई गाँवो का संपर्क टूट गया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक गाँवों का संपर्क अन्य गाँवों से टुट गया है. वैसे तो बारिश के शुरू होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत और सूखती फसल को मिला जीवनदान मिला है. लेकिन कई इलाकों में मुसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत लेकर भी आई है.
::/fulltext::उदयपुर: उदयपुर के पास जगन्नाथ धाम में आज भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली गई. इसी तर्ज पर 14 जुलाई को उदयपुर में भगवान जगदीश की यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान भगवान जगदीश अपने भक्तों का हाल जानेंगे. भगवान जगदीश की इस रथयात्रा को भव्यरूप देने के लिए शहर में विशेष तैयारियां की जा रही है. 14 जुलाई का दिन इस लिहाज से उदयपुर वासियों के लिए बेहद खास होने वाला है.
::/introtext::भगवान जगीश की यात्रा में कई झांकिया भी होंगी शामिल
इस दौरान जगत के पालनहार भगवान जगदीश अपने भक्तों को दर्शन देने रजत रथ में सवार हो कर नगर भ्रमण पर निकलेगें. यात्रा में भगवान के रथ के साथ विभिन्न समाजों की 60 अधिक झांकिया शामिल होंगी. जगदीश चौक प्रांगण से सवा तीन बजे मेवाडा राजघराने के पूर्व सदस्य महेन्द्र सिंह मेवाड रथ खिंच कर यात्रा का शुभारम्भ करेगें. यात्रा शुरू करते हुए उन्हें 21 बंदूकों की सलामी भी दी जाएगी. रथयात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी. जहां हजारों की संख्या में भक्त पुष्प वर्षा कर अपने आराध्यदेव का स्वागत करेगें. वहीं शहरभर में 15 हजार से अधिक भगवा ध्वज लगाए गए है।
400 साल पुरानी है परंपरा
बता दें, उदयपुर में भगवान जगदीश की रथयात्रा की यह परम्परा करीब 400 वर्ष पुरानी है. मंदिर स्थापना के साथ शुरू हुई रथयात्रा की परम्परा को आज भी निभाया जाता है. हालांकि, पहले यह यात्रा केवल मंदिर परिसर में ही आयोजित की जाती थी लेकिन 2 दशकों से रथयात्रा को भव्य रूप दिया जाता है और शहर के अन्दर रथयात्रा निकाली जाती है.
स्थानीय प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा
रथयात्रा की तैयारियों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने भी कमर कस ली है. एडीएम सिटी सुभाष शर्मा और एएसपी हर्ष रत्नु ने तमात विभागों के अधिकारियों के साथ गुरुवार को रथयात्रा की तैयारियों को जायजा लिया था. दोनों ने पैदल ही रथयात्रा के मार्ग का निरिक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एएसपी हर्ष रत्नु ने बताया कि रथयात्रा के शान्तिपूर्ण आयोजन को लेकर बडी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. वहीं आलाधिकारी भी रथयात्रा के साथ चलेगें.
हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पों की वर्षा
रथयात्रा के आयोजन को भव्य बनाने के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी. यह भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा.