Monday, 14 July 2025

All Categories

935::/cck::

 

परणीति चोपड़ा : फिट रहने के लिए, वाटर वर्कआउट, 1 महीने में घटा सकते हैं 5KG वजन.....

::/introtext::
::fulltext::

परणीति चोपड़ा ने हाल ही में वेट लूज करके सबको सरप्राइज कर दिया था। अब वो फिट रहने के लिए वाटर वर्कआउट भी कर रही हैं। उनके इस इंटरेस्ट के चलते ही पिछले दिनों स्विमवियर कंपनी स्पीडो ने परणीति को अपना फिटनेस एम्बेसडर बनाया है।

परणीति सर्टिफाइड स्कूबा ड्राइबर है। उनके मुताबिक, स्विमिंग हमेशा से ही ग्रेट वर्कआउट है। जिम में वर्क आउट करना बोरिंग लगता है लेकिन स्विमिंग करने में मजा आता है। बॉडी को शेप में लाने के लिए यह सबसे अच्छा वर्कआउट भी है। पूल ही उनका नया जिम है। स्विमिंग को बैली फैट कम करने और वेट लूज करने वाली बेस्ट एक्सरसाइज कहा जाता है।

क्या होता है वाटर वर्कआउट

इंडियन आर्मी के एक्स चीफ कोच -स्विमिंगमनोज कुमार झा का कहना है कि पानी के अंदर किए जाने वाले वर्कआउट को वाटर वर्कआउट कहते हैं। 
- इसमें फ्लोटिंग, ग्लाइडिंग, ऐरोबिक मूवमेंट, वाटर वॉक और वाटर जॉगिंग शामिल है। 
- इस वर्कआउट में बॉडी को पानी के ऊपर रखते हुए पूरी तरह बैलेंस करना सिखाया जाता है। यह वेट कम करने और बॉडी को टोन करने के लिए बेस्ट वर्कआउट है।

1 महीने में घट सकता है 5 किलो तक वजन

- इंडियन आर्मी के एक्स स्विमिंग कोच के मुताबिक, अगर कोई वेट लूज करने के टारगेट के साथ स्विमिंग वर्कआउट करता है तो 1 महीने में 4 से 5 किलो तक वजन घटाया जा सकता है।
- इससे 90% तक स्ट्रेस भी रिलीज होता है। ब्रीदिंग केपेसिटी बढ़ती है। हालांकि, जिन लोगों को सांस की प्रॉब्लम है उन्हें स्विमिंग वर्कआउट से दूर रहना चाहिए।

फिटनेस एक्सपर्ट के अनुसार

इस बारे में जब हमने फिटनेस एक्सपर्ट समीर दाद से बात की तो उन्होंने बताया कि वाटर वर्कआउट बैली फैट और वेट लूज करने के लिए बेस्ट वर्कआउट है। इस वर्कआउट में फैट बहुत तेजी से बर्न होता है। चूंकि इस वर्कआउट में एकसाथ पूरी बॉडी मूव करती है इसलिए वेट जल्दी कम होता है। इस वर्कआउट की एक और खास बात है कि इससे बॉडी के सभी पार्ट्स का फैट बर्न होता है। जिससे बॉडी लीन होकर शेप में आ जाती है।

::/fulltext::
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel
R.O.NO.13286/4 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total893499

Visitor Info

  • IP: 216.73.217.4
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-07-14