Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
भोपाल: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को आतंक और नफरत फैलाने वाला संगठन कहा है. मध्यप्रदेश में एकता यात्रा कर रहे दिग्विजय सिंह ने झबुआ में कहा कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकी पकड़े गए सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं. नाथूराम गोडसे जिसने महात्मा गांधी की हत्या की थी वो भी संघ का हिस्सा रहा था. ये विचारधारा नफरत फैलाती है, नफरत से हिंसा होती है जो आतंकवाद पैदा करती है. दिग्विजय सिंह पहले भी संघ पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुके हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने 'हिंदू आतंकवादी' शब्द इस्तेमाल करने पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि कभी 'हिंदू आतंकवादी' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, हां 'संघी आतंकवादी' की बात कही थी. पत्रकारों से बातचीत करते हुये मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'आपके पास गलत सूचना है कि दिग्विजय सिंह ने हिंदू आतंकवाद की बात कही है. मैंने हमेशा संघी आतंकवाद की बात की है.' उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी आतंकवादी घटना धर्म के आधार पर तय नहीं की जा सकती है. कोई भी धर्म आतंकवाद को समर्थन नहीं करता है.'
खास बातें
* अरविंद केजरीवाल एलजी निवास पर पांचवें दिन भी जमे हुए हैं
* रुवार को एलजी ने गृह मंत्री से मुलाक़ात की
* केजरीवाल के दफ़्तर के वेटिंग रूम में बीजेपी विधायकों का धरना भी जारी है
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन एलजी निवास पर पांचवें दिन भी जमे हुए हैं. सत्येंद्र जैन पिछले चार दिनों से और मनीष सिसोदिया तीन दिनों से अनिश्तिकालीन भूख हड़ताल पर हैं. इस बीच गुरुवार को एलजी ने गृह मंत्री से मुलाक़ात की. इधर, सीएम केजरीवाल के दफ़्तर के वेटिंग रूम में बीजेपी विधायकों का धरना भी जारी है. आम आदमी पार्टी के बाग़ी विधायक कपिल मिश्रा भी बीजेपी विधायकों के साथ हैं. गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में बीजेपी विधायकों ने 40 फीट लंबा बैनर लहराया. बैनर में लिखा था कि दिल्ली सचिवालय में कोई हड़ताल नहीं है, दिल्ली के सीएम छुट्टी पर हैं. आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री निवास का घेराव करने का एलान किया है. आज शाम को विधायकों की बैठक भी होनी है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी डोर डू डोर राशन डिलिवरी योजना को मंज़ूरी के लिए गांधीगीरी करेगी. जिन तीन मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता धरना पर हैं, उन पर अब पार्टी लोगों से राय लेगी. इसके बाद 10 लाख चिट्ठियां पीएम को भेजी जाएंगी.
पिछले पांच दिन से एलजी के घर धरने पर और तीन दिन से अनशन पर बैठे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई है कि उन्हें जबरन एलजी हाउस से बाहर निकाला जा सकता है. एलजी हाउस के बाहर एंबुलेंस और कई डॉक्टरों के पहुंचने के बाद सिसोदिया ने ये आशंका जताई है. सिसोदिया ने कहा कि अगर हमें निकाला गया तो मैं पानी भी छोड़ दूंगा.
- केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि हमें जबरन निकालने की योजना क्यों बन रही है? हमें सिर्फ 4 दिन हुए हैं. अनशन पर बैठे सतेंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बिल्कुल फिट हैं और वे दिल्ली के लोगों के लिए लड़ रहे हैं.
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि आज शुरू हुआ है इंतज़ार का तीसरा दिन है. कार्यालय से मुख्यमंत्री अभी भी गायब हैं. मैंने, विजेंदर गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा ने आज से दिल्ली के लिए पानी की मांग को लेकर अनिश्चितक़ालीन भूख हड़ताल शुरू की है. दिल्ली को पानी दो-वर्ना गद्दी छोड़ो केजरीवाल.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा, किस तरह से दिल्ली सरकार धरना दे रही है. मैंने किसी सरकार को धरना देते नहीं देखा. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार दिल्ली में थी तो केन्द्र में बीजेपी की सरकार थी हमने फिर भी दिल्ली के पानी के लिए के लिए काम किया.
- आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि 17 जून को पूरी दिल्ली के लोग PM आवास के तरफ बढ़ेंगे और प्रधानमंत्री से ये पूछेंगे की दिल्ली के साथ ऐसा बदला क्यों ले रहे ? उन्होंने कहा कि आज शाम 4 बजे AAP के सभी सांसद, विधायकों, पदाधिकारियों की बैठक है, हम सब उसमे 17 जून को होने वाले PM आवास की तरफ मार्च के लिए रणनीति सुनिश्चित करेंगे.
- संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में जो IAS ऑफिसर की स्ट्राइक चल रही है और उससे लगातार जो समस्याएं उत्पन्न हुई है उसके बारे में गृह मंत्री को अवगत कराया गया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह उचित कदम उठाएंगे. "इस आंदोलन में बात किसी से लड़ाई करने की नहीं है, बात पिछले 4 महीने से जो दिल्ली के विकास कार्य जान-बूझ के रोके गए हैं, उन्हें शुरू कराने का प्रयास है.
- आप ने केजरीवाल का एक बयान ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि देश ब्यूरोक्रेसी से नही डेमोक्रेसी से चलता है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा है कि आज पीएम को चिट्ठी लिखी परसों दिल्ली के सभी लोग पीएम के घर निवेदन करने जाएंगे. अगर पीएम कुछ नहीं करते तो हम दिल्ली के 10 लाख परिवारों के साइन करेंगे.
- आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री निवास का घेराव करने का एलान किया है. आज शाम को विधायकों की बैठक भी होनी है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी डोर डू डोर राशन डिलिवरी योजना को मंज़ूरी के लिए गांधीगीरी करेगी. जिन तीन मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता धरना पर हैं, उन पर अब पार्टी लोगों से राय लेगी. इसके बाद 10 लाख चिट्ठियां पीएम को भेजी जाएंगी.
- बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जैसे कोई आतंकवादी अपनी मांग को लेकर कब्जा जमाकर बैठ जाता है उसी तरह अरविंद केजरीवाल LG हाउस में बैठ गए हैं.
- कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि दिल्ली को पानी दो अरविंद केजरीवाल. पानी के लिए आज से दिल्ली CM के दफ़्तर में दिल्ली के एक सांसद और तीन विधायक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं. एक लेटर माननीय राष्ट्रपति महोदय को भी भेज रहे हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के हालात मोदी सरकार ने बिगाड़ा, LG अड़ियल रवैया अपना रहे हैं और वे अधिकारियों से हड़ताल खत्म करने को कहें. उन्होंने कहा कि एलजी और केंद्र सरकार आंख पर पट्टी बांध कर बैठे हैं. प्रदूषण को लेकर हमने चिट्ठी लिखी, और मंत्री इमरान हुसैन की मीटिंग का IAS अफसरों ने बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक चुनी हुई सरकार के अधिकारों का हनन हो रहा है. जनता और लगभग सभी विपक्षी दल हमारे साथ हैं, हमारा आंदोलन आगे बढ़ रहा है. जल्द ही हो सकता है कि हमे राष्ट्रपति जी से मिलने का मौका मिले, हम उन्हें दिल्ली की स्थिति से अवगत कराएंगे.
- दिल्ली सचिवालय पर धरने पर बैटे बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सौरभ भारद्वाज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी मैं दिल्ली की जनता को पानी दिलाने के लिए धरने पर बैठा हूं. अरविंद केजरीवाल इस धरने से डरे हुए हैं. कभी इमरान हुसैन से झूठी शिकायत दिलवाते हैं कभी विशेषाधिकार नोटिस, चाहे तुम जेल भिजवा दो पर जब तक लोगों को पानी नहीं मिलेगा मैं इस धरने से नहीं उठूंगा.
आप के बागी विधायक ने केजरीवाल के ट्वीट का रिट्वीट करके कहा कि जिन दिल्ली वालों को हफ़्तों से पानी नहीं मिला ज़रा उनकी भी सोचिये अरविंद केजरीवाल जी अनशन आप का फैशन है. पर प्यासा रहना लाखों दिल्ली वालों की मजबूरी हैं. होश में आइये और पानी का काम संभाले.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है कि सुप्रभात, आज सत्येन्दर जी के अनशन का चौथा दिन है. मनीष जी के अनशन का तीसरा दिन है.क ल LG साहिब से मिलने का समय माँगा था. उन्होंने जवाब भी नहीं दिया. प्रधानमंत्री जी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया. उम्मीद करता हूं दिल्ली को जल्द समाधान मिलेगा.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट करके कहा कि सुप्रभात साथियों,LG ऑफ़िस में इंतज़ार करते 4 रातें बीत गई, मगर LG साहेब 4 मिनट का समय नहीं निकाल पाए, उम्मीद है प्रधानमंत्री जी ध्यान देंगे.
::/fulltext::भोपाल.मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. 3 जिलों के कलेक्टर सहित 10 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह जिले विदिशा का कलेक्टर भी बदल दिया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजीत केसरी को प्रमुख सचिव, मप्र शासन, संसदीय कार्य विभाग बनाया गया है.इसी तरह सभाजीत यादव को उप सचिव, अनुसूचित जाति कल्याण, अनिल सुचरी को अपर प्रबंध संचालक राज्य शिक्षा, भावना वालिम्बे को अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड, राकेश श्रीवास्तव को कलेक्टर नीमच, कौशलेन्द्र विक्रम को कलेक्टर विदिशा, षण्मुख प्रिय मिश्रा को कलेक्टर रायसेन, संदीप कुमार को अपर आयुक्त, परिवहन ग्वालियर, आशीष भार्गव को सीईओ दतिया और दिलीप यादव को सीईओ डिंडोरी बनाया गया है.
::/fulltext::देहरादून : RSS की पाठशाला में अनुशासन और सद्चरित्र की शिक्षा लेने वाले भाजपाइयों का चरित्र कितना गिर गया है इसका अंदाजा इस खबर से बखूबी लगाया जा सकता है। देहरादून के बलबीर रोड पर स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय की नालियों का यूज्ड कंडोम से जाम होना अपने आपमें बहुत कुछ कहता है। दीपावली के अवसर पर जब बीजेपी कार्यालचय की साफ़-सफाई की जा रही थी तो सफाईकर्मी की आंखें उस समय खुली की खुली रह गई जब उसने वहां की नाली को कंडोमों से भरा देखा। उत्तराखंड की एक खोजी पत्रिका ने जब अपने ताजे अंक में इस खबर का खुलासा किया तो राजनीतिक गलियों में हडकंप सा मच गया। अब सवाल ये उठता है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की नाली में इतने कंडोम कहां से आये? क्या भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय अय्याशी का अड्डा बन गया है? ये ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब खुद बीजेपी के नेताओं को तलाशना होगा।
भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश कार्यालय आजकल केंद्रीय मंत्रियों से लेकर केंद्रीय पदाधिकारियों के आगमन से गुलजार है। भाजपा दफ्तर को दीपावली से पहले ही बिजली की रोशनी से दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। चारों ओर डेंटिंग-पेंटिंग से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया की छाप वाला जिओ नेटवर्क भी लगा दिया गया है। साफ-सफाई करते-करते जब प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वीपर ने सीवर का ढक्कन खोला तो देखा कि सैकड़ों यूज्ड कंडोम से नाली चोक हो रखी थी। आनन-फानन में पानी की बाल्टियां मराकर कंडोम बहा दिए गए। 2017 के चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना से पार्टी पदाधिकारियों में खूब खुसर-पुसर हो रही है। कोई प्रदेश कार्यालय में बने आलीशान बैडरूम की चर्चा कर रहा है तो कोई पदाधिकारियों के लंबे समय से कार्यालय में प्रवास पर हंसी-ठिठोली कर रहा है, लेकिन कुल मिलाकर प्रत्येक इस बात पर एकमत है कि ये काम तो किसी कुंआरे का ही है जो कुर्सी से चिपके रहने के लिए शादी नहीं कर रहा। बहरहाल, कीचड़ में कमल खिलते तो सुना ही था, अब भाजपा दफ्तर के सीवर से कंडोम निकलने पर चर्चाओं का बाजार गरम होना लाजिमी है।
::/fulltext::